23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : डीएनए जांच से खुलासा, नवरुणा की हो चुकी है हत्या

मुजफ्फरपुर:नवरुणा की हत्या हो चुकी है. इस बात का खुलासा मार्च माह में डीएनए जांच के लिए नवरुणा के पिता अतुल्य व मां मैत्री चक्रवती से लिये गये ब्लड सैंपल से हुआ है. गुरुवार को सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम अतुल्य चक्रवती के घर पहुंची. टीम में जांच अधिकारी आरपी पांडेय, डीएसपी अजय कुमार व […]

मुजफ्फरपुर:नवरुणा की हत्या हो चुकी है. इस बात का खुलासा मार्च माह में डीएनए जांच के लिए नवरुणा के पिता अतुल्य व मां मैत्री चक्रवती से लिये गये ब्लड सैंपल से हुआ है.

गुरुवार को सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम अतुल्य चक्रवती के घर पहुंची. टीम में जांच अधिकारी आरपी पांडेय, डीएसपी अजय कुमार व अनिरुद्ध कुमार शामिल थे. नवरुणा के पिता का कहना था कि टीम के सदस्यों ने आते ही बताया कि जांच रिपोर्ट आ चुकी है. नवरुणा की हत्या हो चुकी है.

डीएनए जांच रिपोर्ट से आप बायोलॉजिकल पिता है. हमलोग उस हत्यारे की तलाश कर रहे हैं. सीबीआइ टीम ने अतुल्य चक्रवती को जांच रिपोर्ट भी दिखाया. जांच रिपोर्ट देखने के बाद उन्होंने आपत्ति जतायी कि यह रिपोर्ट सेंट्रल फोरेसिंक साइंस लेबोट्ररी से 19 मई को निर्गत किया जा चुका है. आप साढ़े चार माह बाद यह रिपोर्ट लेकर आये हैं, जबकि बायोलॉजिकल जांच में मात्र 48 घंटे का समय लगता है. सीबीआइ अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध ली. नवरुणा के पिता ने आइओ से डीएनए रिपोर्ट की कॉपी मांगी, जिसे सीबीआइ अधिकारियों ने देने से इनकार करते हुए कहा कि रिपोर्ट की कॉपी बाद में मिलेगी. जांच अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को एसकेएमससीएच में कई प्रकार की जांच के लिए नमूने लिये गये थे. इस कारण से जांच रिपोर्ट में विलंब हुआ है. अभी भी केमिस्ट्री जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

यह था मामला
18 सितंबर 2012 को जवाहर लाल रोड स्थित चक्रवती लेन से नवरुणा का अपहरण कर लिया गया था. इसी बीच 26 नवंबर 2012 को चक्रवती लेन के नाले से कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel