अररिया : पटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा एम दोशित ने आज अररिया जिले में नवनिर्मित सिविल कोर्ट का उदघाटन किया. अररिया जिले में नवनिर्मित सिविल कोर्ट का उदघाटन करते हुए मुख्य न्यायाधीश दोशित ने कहा कि सभी लोग न्यायालय में मिल-जुलकर और ईमानदारी से अपना काम करें ताकि न्यायालय की गरिमा बनी रहे.
इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डा0 रवि रंजन, बिहार के विधि मंत्री शाहिद अली खान और राज्य के विधि सचिव अखिलेश कुमार जैन और पूर्णिया जिला के जज संजय कुमार उपस्थित थे.
