पटना : जीबी मॉल से छात्रा को अगवा कर गैंगरेप की घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने शहर में लफंगों के जमा होने वाले एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही पुलिस ने कुछ रेस्टोरेंट व कैफे की भी जांच की, जहां लड़के-लड़कियों की भीड़ लगी रहती है.
Advertisement
शहर में लफंगों के एक दर्जन ठिकानों पर छापा, जीबी मॉल भी पहुंची पुलिस
पटना : जीबी मॉल से छात्रा को अगवा कर गैंगरेप की घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने शहर में लफंगों के जमा होने वाले एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही पुलिस ने कुछ रेस्टोरेंट व कैफे की भी जांच की, जहां लड़के-लड़कियों की भीड़ लगी रहती है. इसी क्रम में […]
इसी क्रम में सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने श्रीकृष्णापुरी, पाटलिपुत्र, सचिवालय, शास्त्री नगर आदि इलाके में वैसे जगहों पर छापेमारी की, जहां शाम में बाइकर्स व लफंगों की भीड़ जमा रहती है. डीएसपी जीबी मॉल भी पहुंचे और वहां पार्किंग स्टैंड से लेकर रेस्टोरेंट व कैफे की जांच की. हालांकि इन रेस्टोरेंट व कैफे में शांति थी.
मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स व अन्य जगहों पर भी छापेमारी: डीएसपी ने मॉल परिसर में युवकों से भी वहां खड़े होने का कारण पूछा. इसके बाद उनकी टीम वहां से निकल गयी और बोरिंग रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पहुंची. दूसरी ओर एएसपी विधि व्यवस्था स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स व अन्य जगहों पर छापेमारी की.
टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने भी अपने इलाके में चेकिंग की. पुलिस की यह छापेमारी शाम छह से शुरू हुई और रात दस बजे तक चली. सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि पटना में कई ऐसे जगहों की पहचान की गयी है, जहां शाम में युवकों का जमावड़ा लगता है. उन तमाम जगहों पर चेकिंग की जा रही है.
निकाला आक्रोश मार्च
एक संगठन के दर्जनों युवकों ने महिलाओं को सुरक्षा देने की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान युवकों की टोली जीबी मॉल पहुंची और वहां कुछ देर नारेबाजी करने के बाद हड़ताली मोड़ की ओर चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement