दरभंगा : केवटी थाना क्षेत्र की युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपित चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही 28 दिसंबर को पिलखवाड़ा गांव स्थित पोखर से नाबालिग लड़की का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. दो सप्ताह से लापता लड़की की हत्या कर शव पोखर में फेंक दिया गया था.
Advertisement
बड़ी बहन से किया दुष्कर्म छोटी बहन को मार डाला
दरभंगा : केवटी थाना क्षेत्र की युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपित चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही 28 दिसंबर को पिलखवाड़ा गांव स्थित पोखर से नाबालिग लड़की का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. दो सप्ताह से लापता लड़की की हत्या कर […]
दुष्कर्म पीड़िता मृतका की ही बहन है. हत्या के पीछे लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास मुख्य कारण बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवक पिछले तीन वर्ष से मृतका की बहन का यौन शोषण कर रहे थे. उनकी गंदी नजर मृतका पर भी थी.
मामले को लेकर मृतका की बहन की ओर से महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़िता का आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व परसा विशनपुर गांव निवासी राधे पासवान का पुत्र सुरजीत पासवान घर में अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया. छोटी बहन पर थी गंदी नजर.
पीड़िता का कहना है कि उसकी छोटी बहन (मृतका) पर भी सुरजीत पासवान की गंदी नजर थी. उसकी तस्वीर और वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देता था. कुछ तस्वीर अपने दोस्तों को भेज भी दिया था. इस बीच, परसा विशनपुर गांव निवासी देवनारायण शर्मा का पुत्र मुकेश शर्मा उसके घर में खिड़की व दरवाजा लगाने के लिए 20 दिनों तक काम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement