28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर लूटकांड के पांच अपराधी गिरफ्तार

खगौल : न्यू काॅलोनी स्थित महिला कॉलेज के पास से शक के आधार पर तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा. उनके पास बरामद तीन डिक्की व लॉक तोड़ने वाली चाबी अन्य पेपर की बरामदगी की. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर चाय की दुकान से दो अन्य […]

खगौल : न्यू काॅलोनी स्थित महिला कॉलेज के पास से शक के आधार पर तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा. उनके पास बरामद तीन डिक्की व लॉक तोड़ने वाली चाबी अन्य पेपर की बरामदगी की.

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर चाय की दुकान से दो अन्य बदमाशों को धर दबोचा. बदमाशों ने 18 अक्तूबर को खगौल लख पर से रेलकर्मी राजीव रंजन से 5 लाख रुपये व 21 अक्तूबर को मुर्गीयचक से निसरपुरा जहानाबाद निवासी अमरेश कुमार से 3 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे.
पांचों आरोपित कटिहार के जोराबगंज कोढ़ा थाने के निवासी हैं. ये कोढ़ा गैंग के नाम से जाने जाते हैं. ये डिक्की तोड़ रुपये उड़ाने में माहिर हैं. तीन बदमाश नयाटोला, जोराबगंज कटिहार निवासी छवि लाल यादव के पुत्र आकाश यादव, रामचंद्र यादव के पुत्र लखन यादव, बल्ला यादव के पुत्र सागर यादव को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.
इनकी निशानदेही पर लूटकांड का मुख्य आरोपित फूलचंद यादव के पुत्र धीरज यादव व मेवा लाल के पुत्र सुरेश उर्फ शिबू को दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर स्थित चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि 18 अक्तूबर को रेलकर्मी से 5 लाख रुपये व 21 अक्तूबर को निसरपुरा जहानाबाद निवासी अमरेश से तीन लाख रुपये लूटकांड के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य सूत्रों से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की.
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि कोढ़ा गैंग के करीब 20 से 25 सदस्य पटना के विभिन्न क्षेत्रों में अपना जाल फैलाये हुए हैं. ये विभिन्न बैंकों में रेकी कर लोगों से रुपये लूटने का काम कर रहे हैं. बदमाशों के पास से डिक्की तोड़ने की चाबी, फर्जी आइडी, मोबाइल सिम के अलावा वारदात में इस्तेमाल चोरी पल्सर बाइक बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें