मैनाटांड : स्थानीय थाना क्षेत्र के लिपनी गांव में दहेज में बाइक और रुपये नहीं देने के कारण एक विवाहिता को मारपीट कर उसके घर से निकाल दिया गया है. इस मामले में पीड़िता समीना खातून के बयान पर उसके पति और ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता समीना खातून ने बताया है कि उसके पति आमिर हमजा उससे बोले कि बाइक और दो लाख रुपये अपने पिता से मंगा कर दो. तभी वह उनके साथ रह सकती है.
उसके द्वारा कहा गया कि उसके पिता बहुत गरीब है बाइक और दो लाख रुपये नहीं दे सकते हैं तो उसके पति आमिर हमजा, ससुर रहमत मियां, कलाम मियां, जब्बार मियां, जहरूदीन मियां एवं फिरदोस मियां सभी साकिन लिपनी ने उसको मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. उसका इलाज बेतिया एमजेके अस्पताल में हुआ. पीड़िता ने दर्ज एफआईआर में यह भी बताया है कि उसके छह माह का पुत्र भी उससे छीन लिया गया है.
साथ ही दो पुत्री के साथ उसे अपने घर से निकाल दिया गया है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह ने बताया कि दहेज नहीं देने के कारण विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले के सुसंगत धाराओं के तहत आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.