सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला गांव में शनिवार को छेड़खानी का विरोध करने पर मां व पुत्री को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल अनवर अंसारी की पत्नी बानो खातून एवं पुत्री जेबा खातून को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता बानो खातून का बयान दर्ज किया है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में गांव के ही सगीर अंसारी, सदरे अंसारी, आशिक अंसारी एवं नसीम राइन को आरोपित किया है. बताया है कि उसकी पुत्री घर में बैठकर चूड़ी बना रही थी. इसी क्रम में सगीर अंसारी वहां पहुंचकर छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर दोनों मां व पुत्री को चाकू मारकर घायल कर दिया.