जेल अधीक्षक ने डुमरा थाने को पत्र के माध्यम से दी जानकारी
-परिजनों से कहा, िनलंबित कर दीजिए
बिना अनुमति ड्यूटी छोड़ कर हो गयी है नदारद
सीतामढ़ी : ‘जो पागलपन की हद से न गुजरे वो प्यार कैसा, होश में रहकर तो रिश्ते निभाये जाते हैं’. कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है. यह ताजा मामला जेल की महिला कक्षपाल रागिनी (काल्पनिक नाम) से जुड़ा हुआ है, जिसने प्रेमी को पाने के लिए नौकरी तक को कथित तौर पर दांव पर लगाने से परहेज नहीं किया. वह अपने प्रेमी से शादी कर चुकी है. फिलहाल कहां है, यह किसी को पता नहीं. किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर जेल अधीक्षक ने डुमरा थाना पुलिस को पत्र लिखा है.
14 को छुट्टी लेकर गयी थी, फिर लौट आयी
बताया गया है कि रागिनी जेल के सरकारी आवास में अन्य साथियों के साथ रहती थी. 14 अप्रैल को वह जेल अधीक्षक से विशेषावकाश लेकर कार्यालय से चली गयी.
बाद में महिला कर्मियों से अधीक्षक को जानकारी मिली कि रागिनी नालंदा जिले के कुसेता गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार से शादी करने गयी है. एक दिन में वह लौट भी आयी थी. बिना किसी सक्षम प्राधिकार की अनुमति से कार्यालय से गायब होने को लेकर अधीक्षक ने उससे स्पष्टीकरण पूछा था. जवाब में रागिनी ने कहा था कि यहां नयी होने के कारण नियम का पता नहीं था, उसे माफ कर दिया जाये, भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. चेतावनी देकर ड्यूटी की छूट दे दी गयी थी.