10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्स्ट च्वाइस शोरूम, टाइल्स दुकान व इंजीनियर आवास में चोरी का खुलासा

चोरी के सामान का कर रहे थे बंटवारा, मौके से चांदी के 13 सिक्के समेत सेलफोन व इंवर्टर बरामद बेतिया : शहर के बीते दिन हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इसमें नगर पुलिस ने नौरंबाग से दो चोरों को उठाया है. जबकि मुफस्सिल पुलिस को डोलबाग इलाके से तीन चोर हाथ […]

चोरी के सामान का कर रहे थे बंटवारा, मौके से चांदी के 13 सिक्के समेत सेलफोन व इंवर्टर बरामद

बेतिया : शहर के बीते दिन हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इसमें नगर पुलिस ने नौरंबाग से दो चोरों को उठाया है. जबकि मुफस्सिल पुलिस को डोलबाग इलाके से तीन चोर हाथ लगे हैं. नगर पुलिस ने जिन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है, वे शहर महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस शोरूम व टाइल्स दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिये थे.

जबकि मुफस्सिल पुलिस ने इंजीनियर आवास में हुई चोरी मामले में तीन को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किए गए चांदी के 13 सिक्के, एक इनवर्टर और 4 सेलफोन बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात चोरों ने सुप्रिया रोड स्थित पुराने वाहन विक्रेता फर्स्ट चॉइस प्रतिष्ठान का शटर काट 3 लाख नकदी, इनवर्टर, बैटरी सहित कई सामान की चोरी कर ली थी.

बदमाश वहां से सीसीटीवी कैमरे व अन्य कई सामान भी ले उड़े थे. कालीबाग पुलिस अभी इस मामले की जांच कर ही रही थी कि अगले दिन चोरों ने लालबाजार के शिव आरए टाइल्स कंपनी दुकान का ताला तोड़ दुकान में पूजा के लिए रखे गए चांदी का 11 सिक्के, सेलफोन व 40 हजार रुपए नकेदी की चोरी कर ली थी. इसी बीच नगर पुलिस को सूचना मिली की नौरंगाबाग मोहल्ले में चोरी किए गए सामान का बंटवारा किया जा रहा है.

नगर पुलिस ने गुरुवार की रात वहां छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि नौरंगाबाग के बबलू आलम राजा मलिक उर्फ टिटिहरी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लाल बाजार से चोरी किए गए चांदी के 5 सिक्के व सेलफोन तथा फर्स्ट च्वाइस प्रतिष्ठान से चोरी किए गए इनवर्टर बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया है कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों दुकानों में चोरी किए थे. इस घटना में शामिल कुछ अन्य बदमाशों की भी पहचान की है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें