आठ लोगों पर हत्या की प्राथमिकी, तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
Advertisement
करजा में पैसे के लेन-देन में युवक की पीट-पीटकर हत्या
आठ लोगों पर हत्या की प्राथमिकी, तीन महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार मड़वन : करजा थानाक्षेत्र के रक्सा में आपसी रंजिश व पैसे की लेन-देन में रॉड से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गांव के ही मदन सहनी(45) के रूप में की गयी है. इस मामले में मृतक के परिजनों […]
मड़वन : करजा थानाक्षेत्र के रक्सा में आपसी रंजिश व पैसे की लेन-देन में रॉड से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गांव के ही मदन सहनी(45) के रूप में की गयी है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने करजा थाने में पैसे की लेन-देन को लेकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रिंकी देवी, सोमारी देवी, सीता देवी, लखन सहनी, कर्ण कुमार, राजू, रवींद्र सहनी सहित आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्ण कुमार, लखन सहनी, रिंकी देवी, सोमारी देवी व सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र सचिन ने बताया कि रवींद्र सहनी ने मेरे पिता से जमीन गिरवी रख कर्ज के रूप में पैसे लिये थे. पैसे मांगने पर वह टाल-मटोल कर रहा था. इसी दौरान शुक्रवार की देर शाम रवींद्र पैसे देने की बात कह मेरे पिता को अपने घर ले गया. लेकिन, जब उसके पिता देर रात तक घर नहीं लौटे, तो हम लोगों ने खोजबीन की. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. देर रात स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि मेरे पिता की हत्या कर घर में शव को रखा हुआ है.
इसके बाद हम लोग वहां पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना करजा थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद करजा पुलिस मौके पर पहुंच शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक के पुत्र का आरोप है कि पहसूल व रॉड से पीट उसके पिता की हत्या की गयी है.
इधर, घटना को लेकर आरोपित महिलाओं का कहना है कि मदन सहनी हमलोगों घर में आकर छेड़छाड़ करने लगा. हम लोगों ने इसका विरोध किया. बीच-बचाव के दौरान उस पर पहसूल से चला दी. वहीं, करजा थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सरैया एसडीपीओ शंकर झा के नेतृत्व में शनिवार को शाम एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी.
थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी गयी है. मृतक के पुत्र के बयान पर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement