22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सिपाहियों के एकाउंट से दो लाख उड़ाये

पटना : साइबर ठगी व एटीएम क्लोनिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार ठगों के गैंग ने दो सिपाहियों को निशाना बनाया है. इसमें सिपाही विकास कुमार मसौढ़ी कोर्ट में तैनात हैं और सिपाही पंकज कुमार जज के आवास पर तैनात हैं. दोनों के खाते से पैसा निकाला गया है. […]

पटना : साइबर ठगी व एटीएम क्लोनिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार ठगों के गैंग ने दो सिपाहियों को निशाना बनाया है. इसमें सिपाही विकास कुमार मसौढ़ी कोर्ट में तैनात हैं और सिपाही पंकज कुमार जज के आवास पर तैनात हैं. दोनों के खाते से पैसा निकाला गया है.

कुछ पैसे एटीएम क्लोनिंग करके और कुछ पैसे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किये गये हैं. जिस खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है उस खाताधारक का नाम ए रामबाबू है. घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने मसौढ़ी में मामला दर्ज कराया है.
एसबीआइ, जहानाबाद में सिपाही विकास का है बैंक एकाउंट
दरअसल विकास कुमार मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला है. उसकी तैनाती है मसौढ़ी थाने पर है, यहां से उसे प्रतिनियुक्त पर मसौढ़ी काेर्ट में तैनात किया गया है. विकास का कहना है कि उसका जहानाबाद में एसबीआइ में बैंक एकाउंट है. विकास ने लास्ट ट्रांजेक्शन जहानाबाद में ही एटीएम से किया था. उसने 10 हजार रुपये निकाला था.
इसके बाद 29 मार्च की रात 11:30 बजे से लेेकर 30 मार्च की दोपहर 12:30 बजे तक दो बार उसके बैंक एकाउंट से 40-40 हजार रुपये निकाला गया. जब मोबाइल फोन पर एसएमएस आया तो उसे पैसा निकासी की जानकारी हुई. इसके बाद 80 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसजेक्शन कर दिया गया.
विकास जब जाकर बैंक से डिटेल लिया तो पता चला कि दो बार एटीएम से पैसा निकाला गया है और एक बार ‘ ए राम बाबू ‘ के खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है. यह खाता मुंबई में है. इसके बाद विकास ने मामला दर्ज कराया है.
रामबाबू के बैंक एकाउंट में ही पैसा हुआ है ट्रांसफर : मसौढ़ी में जज के आवास पर तैनात सिपाही पंकज के भी खाते से 40 हजार निकाला गया है. उसका पैसा एकाउंट में ट्रांसफर किया गया है.
पंकज ने जब बैंक से छानबीन किया, तो पता चला कि उसका पैसा भी ए रामबाबू के खाते में ट्रांसफर हुआ है. इससे साफ है कि साइबर ठगों ने बैंकों में फर्जी नाम व आइडी से खाता खोल रखा है, जिसमें पैसा ट्रांसफर कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें