डकैती, लूट, हत्या का प्रयास व बम विस्फोट समेत 10 संगीन मामलों का आरोपित है बाबा
Advertisement
कुरियर कंपनी में लूट करने वाला बाबा गिरफ्तार
डकैती, लूट, हत्या का प्रयास व बम विस्फोट समेत 10 संगीन मामलों का आरोपित है बाबा दो अन्य की हुई पहचान भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित उड़ान एक्सप्रेस कुरियर कंपनी के कार्यालय में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने 4.7 लाख नकद और अन्य सामान लूट लिया था. वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य […]
दो अन्य की हुई पहचान
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित उड़ान एक्सप्रेस कुरियर कंपनी के कार्यालय में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने 4.7 लाख नकद और अन्य सामान लूट लिया था. वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित अलीगंज गंगटी निवासी गौरव कुमार उर्फ बाबा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
बाबा की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन और समर्थकों ने पहले एसएसपी कार्यालय पहुंचकर घेराव करने का प्रयास किया. वहां से खदेड़े जाने के बाद सभी मोजाहिदपुर थाना पहुंच गये, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मोजाहिदपुर थाना के मुख्य गेट को बंद कर हंगामे की वीडियोग्राफी करायी. लूट के आरोपित बाबा की गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और कुरियर कंपनी के प्रबंधक व कर्मियों के द्वारा पहचान के आधार पर बाबा की गिरफ्तारी की गयी है. वारदात को अंजाम देने में शामिल दो अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. हालांकि पूछताछ में अभी तक गिरफ्तार आरोपित बाबा ने पुलिस को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है. मामले में पुलिस फरार दो अन्य आरोपित व लूटे गये सामान और नकदी की बरामदगी के लिये छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तारी का किया विरोध और छोड़ने की मांग को लेकर हंगामा : बाबा की गिरफ्तारी के बाद शनिवार सुबह से ही उसके परिजन और समर्थक मोजाहिदपुर थाना के बाहर बैठे थे. शनिवार दोपहर उसे प्रेस वार्ता के लिये एसएसपी कार्यालय ले जाने पर परिजन और समर्थक भी वहां पहुंचे. जहां उन्होंने एसएसपी कार्यालय के घेराव का प्रयास किया. जहां एसएसपी कार्यालय के गार्ड और एसएसपी के बॉडीगार्ड ने उन्हें खदेड़ दिया. गौरव को वापस मोजाहिदपुर थाना लाये जाने के बाद सभी लोग थाना पहुंच गये. जहां भारी संख्या में महिलाएं और युवक थाना परिसर में घुसकर हंगामा करने लगे.
पुलिसबलों ने उन्हें खदेड़कर मोजाहिदपुर थाना के मुख्य गेट के बाहर कर दिया और मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने थाना के बाहर ही भीड़ जमाकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों की वीडियोग्राफी भी करायी. मामले में पुलिस वीडियोग्राफी के आधार पर उक्त लोगों की पहचान कर उनके विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement