पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत में पुलिस छानबीन कर रही है. करमलीचक मुहल्ला निवासी पीड़ित राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि मां जागो देवी बीमार […]
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत में पुलिस छानबीन कर रही है.
करमलीचक मुहल्ला निवासी पीड़ित राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि मां जागो देवी बीमार हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. घर में ताला बंद था. गुरुवार की देर रात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
इस दरम्यान हर कमरे का ताला व अलमारी तोड़ के सोने-चांदी के आभूषण व कपड़े समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. मकान की देखरेख कर रहे रिश्तेदार नखास पिंड निवासी बिट्टू ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुहल्ले के लोगों से चोरी की जानकारी मिली.
घर पहुंचे तब देखा कि हर कमरे में सामान बिखरा हुआ है. अलमीरा से आभूषण गायब है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.