Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग, आठ जख्मी
मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा सातअना गांव में शुक्रवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई. वहीं, वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. मारपीट व गोलीबारी में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है […]
मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा सातअना गांव में शुक्रवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई. वहीं, वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. मारपीट व गोलीबारी में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि हल्दीछपरा सातअना निवासी अजय राय और सुरेश राय के बीच काफी दिनों से जमीन और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है.
इसे लेकर कुछ दिनों पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था और मामला थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद शुक्रवार की रात दोनों पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी हो गयी. काफी संख्या में हथियारों से लैस होकर लोग जुटकर मारपीट व रोड़ेबाजी करने लगे, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने गांव में वर्चस्व को कायम रखने के लिए ताबड़तोड़ करीब 24 राउंड गोलीबारी की. इसके बाद पूरे गांव में अफरा- तफरी मच गयी.
इस घटना में गोली लगने से नंद किशोर राय व शिवजन्म राय और रोड़ेबाजी में बिट्टू राय, कुंदन कुमार, महेश राय एवं पूर्व मुखिया पति अजय राय व सुरेश राय सहित सैफ का जवान सियाराम राय घायल हो गये. घायलों को मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर आरोप लगाते हुए मनेर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement