21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर पर थे मारपीट के िनशान, टूटे हुए थे दांत

दिल्ली से शव फुलवारी पहुंचते ही मचा चीत्कार पति दिल्ली पुलिस की िगरफ्त में, जांच जारी फुलवारीशरीफ : पांच जून को दिल्ली के शाहीन बाग में पटना के फुलवारीशरीफ के महतवाना निवासी रेलकर्मी वहीदा रहमान (26 साल) की ससुराल में हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद मृतका के शव को […]

दिल्ली से शव फुलवारी पहुंचते ही मचा चीत्कार

पति दिल्ली पुलिस की िगरफ्त में, जांच जारी
फुलवारीशरीफ : पांच जून को दिल्ली के शाहीन बाग में पटना के फुलवारीशरीफ के महतवाना निवासी रेलकर्मी वहीदा रहमान (26 साल) की ससुराल में हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद मृतका के शव को दिल्ली में ही दफनाने की कोशिश में पति मो साहिल लगा था. इसी बीच किसी रिश्तेदार ने फुलवारीशरीफ में मायके वालों को इसकी खबर दे दी. मायके वालों को पहले यह खबर मिली थी कि वहीदा ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन उसके शव की हालत देख हत्या करने की बात सामने आयी है. आठ जून को दिल्ली से ट्रेन से जैसे ही महिला रेलकर्मी वहीदा रहमान का शव फुलवारीशरीफ पहुंचा , तो परिजनों में चीत्कार मच गया.
महिला रेलकर्मी की हत्या से लोगों में गहरा आक्रोश है. वहीदा एक माह पहले पटना जंक्शन के रिजर्वेशन बुकिंग क्लर्क पद से पति मो साहिल के दबाव में अपना तबादला दिल्ली कराया था. शुक्रवार को उसकी लाश जब फुलवारीशरीफ पहुंची तो पति की हैवानियत लाश पर उभरे चोटों ने बयां कर दी. शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसे प्रताड़ित किया और पीटा गया.
उसके दांत टूट गये थे. इसके अलावा शरीर व गर्दन समेत कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे. मां और पिता मो उस्मान का रो- रोकर हाल बेहाल था.दोपहर में गमगीन माहौल में नम आंखों से लोगों ने टमटम पड़ाव कब्रिस्तान में महिला रेलकर्मी को सुपुर्द- ए- खाक किया. परिजनों ने हत्या में शामिल पति मो साहिल, ससुर मो अतीक व सास समेत अन्य के खिलाफ मामला दिल्ली के शाहीन बाग थाने में दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस वारदात के बाद से ही पति मो साहिल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
मृतका के पिता मो उस्मान और चाचा रजी आलम उर्फ़ रज्जन ने बताया कि साहिल इतना शातिर था की दिल्ली में एक फ़्लैट भी बुकिंग करा लिया था. फ़्लैट का पेमेंट भी पत्नी वहीदा के अकाउंट से ही करा रहा था. इसके अलावा पटना के कुर्जी में स्थित जमीन को जबरन अपने नाम लिखवाने का दबाव भी वहीदा पर दे रहा था. वह उसे कई बार मारपीट और प्रताड़ित करता था. दो साल पहले ही वहीदा की शादी मो साहिल से हुई थी. इसके पहले वहीदा का निकाह फुलवारी में ही हुआ था, लेकिन वह शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और दूसरी शादी साहिल हुई थी.
मृतका के चाचा मो रज्जन ने इस घटना की पूरी जानकारी स्थानीय फुलवारीशरीफ थाना को भी लिखित में दी है.
किसी को िमला मिक्सर ग्राइंडर तो किसी को इलेक्ट्रिक आयरन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें