सहरसा : शनिवार की देर शाम सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर रहुआ चौक के पास एक ऑटो के पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, रात के करीब नौ बजे भूसवर डीह से ऑटो पर सवार होकर बारा लालगंज नया टोला निवासी मदन साह, परमानंद मुखिया, सकलदेव मुखिया व भुसवर डीह निवासी लम्मी मुखिया लालगंज जाने के लिए रहुआ चौक की तरफ आ रहे थे.