Advertisement
मुजफ्फरपुर : शराब मफिया को छापेमारी की देता था सूचना, मिलती थी रकम, रुन्नीसैदपुर का दारोगा गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : शराब माफिया से सांठगांठ रखने पर सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाने में तैनात दारोगा अवर निरीक्षक भूषण को गिरफ्तार किया गया है. उसे अरवल जिले के कलेर थाने के हवाले कर दिया गया है. उसके मोबाइल से शराब माफियाओं के मोबाइल नंबर व मैसेज मिले हैं. जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले इओयू […]
मुजफ्फरपुर : शराब माफिया से सांठगांठ रखने पर सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाने में तैनात दारोगा अवर निरीक्षक भूषण को गिरफ्तार किया गया है. उसे अरवल जिले के कलेर थाने के हवाले कर दिया गया है. उसके मोबाइल से शराब माफियाओं के मोबाइल नंबर व मैसेज मिले हैं.
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले इओयू की टीम ने शराब की एक बड़ी खेप अरवल जिले के कलेर में पकड़ी गयी थी. पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि उसे यह खेप लेकर वैशाली जाना है. टीम के सदस्य उसे गिरफ्त में लेकर वैशाली पहुंचे. वहां पर शराब माफियाओंं ने उसे ट्रक लेकर मुजफ्फरपुर आने को कहा. एनएच 28 पर ही चांदनी चौक के समीप इओयू की टीम ने 1250 लीटर शराब की खेप के साथ पांच को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गये लोगोंं में तीन सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर का ,एक मुजफ्फरपुर व एक दिल्ली का था. पूछताछ में रुन्नीसैदपुर के अजीत राय ने इओयू को बताया कि शराब की खेप रुन्नीसैदपुर ले जाना था. दिल्ली के सुरेंद्र के माध्यम से वह शराब की डिलिवरी मंगाता था.
सौ रुपये प्रति पेटी था दारोगा का हिस्सा
मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले अवनि भूषण 2009 बैच के दारोगा है. पूछताछ में अजीत राय ने स्वीकार किया कि रुन्नीसैदपुर थाने में दारोगा उससे प्रति पेटी सौ रुपये लेता था. दारोगा के मोबाइल से भी कई माफियाओं के मोबाइल नंबर हाथ लगे है, जिसकी छानबीन की जा रही है.
वसूली करते एमवीआई का चालक व जवान धराये
किशनगंज : बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित फरिंगोला चेकपोस्ट पर शनिवार की सुबह एसपी राजीव मिश्रा ने एमवीआई के वाहन चालक एवं होमगार्ड जवान को वसूली करते गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि, एमवीआई अधिकारी विवेक कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गये. एमवीआई के वाहन चालक मधेपुरा मजार टोला निवासी दिलीप कुमार साह एवं होमगार्ड का सिपाही धुरथेली अमौर पूर्णिया निवासी बोकरम लाल दास को पूछताछ के लिए टाउन थाना लाया गया. एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि वसूली करते एमवीआई के दो कर्मचारियों को पकड़ा गया.
हिरासत में लिया. लेकिन एमवीआई पदाधिकारी कुमार विवेक समेत अन्य फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement