7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं से राम-जानकी व लक्ष्मण की मूर्तियां बरामद

पीरो (आरा). अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के वैना जमुनीपुर गांव स्थित एक कुएं से सोमवार को राम, जानकी व लक्ष्मण की संगमरमर की मूर्तियां बरामद हुई हैं. कुएं से मूर्ति मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों मूर्तियों को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में ले आयी. थानाध्यक्ष जन्मेजय कुमार […]

पीरो (आरा). अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के वैना जमुनीपुर गांव स्थित एक कुएं से सोमवार को राम, जानकी व लक्ष्मण की संगमरमर की मूर्तियां बरामद हुई हैं. कुएं से मूर्ति मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों मूर्तियों को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में ले आयी. थानाध्यक्ष जन्मेजय कुमार के अनुसार बरामद मूर्तियों के बारे में छानबीन की जा रही है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को वैना जमुनीरपुर गांव स्थित विश्वनाथ पांडेय के कुएं से बालटी द्वारा पानी निकाल कर चना के खेत का पटवन किया जा रहा था़ इस क्रम में अचानक बालटी कुएं में गिर गया़ गांव की एक महिला द्वारा झांझर से बालटी निकालने का प्रयास किये जाने के क्रम में बोरा में बंद लक्ष्मण की संगमरमर की मूर्ति उसमें फंस कर बाहर निकली़
कुएं से मूर्ति निकलने की बात गांव में आग की तरह फैल गयी और काफी संख्या में लोग कुएं के पास जुट गय़े इस दौरान गांव वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद थानाध्यक्ष जन्मेजय कुमार ने मौके पर पहुंच़े थानाध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त कुएं में दुबारा झांझर डाला गया़ दूसरे प्रयास में एक अन्य बोरे में लिपटी राम और जानकी की मूर्तियां कुएं से बाहर निकली़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है़ तीनों मूर्तियों की कीमत लगभग पचास हजार के आसपास बतायी जा रही है़ प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों द्वारा किसी मंदिर से उक्त मूर्तियों की चोरी कर उक्त कुएं में छिपा दी गयी थी़ थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी है और आसपास के थानों से संपर्क कर बरामद की मूर्तियों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें