20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली अनंत सिंह भी कूदे ‘मोदी का परिवार’ अभियान में, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

राजद की बागी विधायक नीलम देवी और उनके पति बाहुबली अनंत सिंह भी 'मोदी मेरा परिवार' अभियान से जुड़ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके परिवार को लेकर तंज कसने के बाद बीजेपी नेताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू कर दिया. एक के बाद एक भाजपा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के सामने ‘मोदी मेरा परिवार’ लगाना शुरू कर दिया. बीजेपी नेताओं के बाद अब राजद की बागी विधायक नीलम देवी और उनके पति बाहुबली अनंत सिंह भी ‘मोदी मेरा परिवार’ अभियान से जुड़ गए हैं. मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर निर्वाचित नीलम देवी और पूर्व राजद विधायक अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर खुद को मोदी का परिवार बताया है.

अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अनंत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट किया और लिखा कि मैं मोदी जी का परिवार हूं, 140 करोड़ देशवासी ‘मोदी जी का परिवार’ हैं. अनंत सिंह बिहार के जाने-माने बाहुबलियों में से एक हैं. फिलहाल वह कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं. घर में एके 47 रखने के मामले में वह जेल में हैं. जेल जाने की वजह से उनकी विधायकी रद्द हो गई थी. तब राजद ने उपचुनाव में नीलम देवी को टिकट दिया था.

फ्लोर टेस्ट के दिन बागी हुई थी नीलम देवी

राजद के टिकट से उपचुनाव में जीती नीलम देवी ने 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद का साथ छोड़ दिया था. नीलम देवी एनडीए को अपना समर्थन दिया था. नीलम देवी के साथ राजद के दो और विधायक चेतन आनंद और प्रह्लाद यादव भी उस दिन एनडीए में शामिल हो गए थे.

जदयू ने भी किया समर्थन

इधर जदयू ने भाजपा के इस अभियान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जदयू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सीएम नीतीश कुमार का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सीएम नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार बता रहे हैं. वो वीडियो में लालू परिवार पर हमला करते हुए कह रहे हैं कि कुछ लोग सिर्फ अपने बेटे बेटी को ही परिवार मानते हैं. हम पूरे बिहार को एक परिवार मानते हैं.

हर भारतवासी है मोदी का परिवार : अश्विनी चौबे

बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा केरल में दिए गए बयान, ‘पूरा देश ही मेरा परिवार है’ के बाद सभी बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के सामने मोदी मेरा परिवार जोड़ लिया है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि हर भारतवासी मोदी का परिवार हैं. लालू प्रसाद यादव की पहचान भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद से ही है. लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार को ही सिर्फ आगे बढ़ाने का काम किया. बिहार में जाति-धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया. आज जब बिहार और देश आगे बढ़ रहा है. एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है, तो भ्रष्टाचारियों एवं परिवारवाद पार्टियों में कुंठा बढ़ गयी है. उन्हें यह पच नहीं रहा है कि एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें