38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ED Raid: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर ईडी का जोरदार एक्शन, कई ठिकानों पर रेड, कार्रवाई से मचा हड़कंप

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने खनन मामले में आज छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. तलाशी में विभिन्न कांग्रेस नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल हैं.

ED Raid: छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में ईडी का जोरदार एक्शन हुआ है. ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई जगहों पर रेड किया है. ईडी ने कई कांग्रेस नेताओं के भी ठिकानों पर छापेमारी की है. गौरतलब है कि प्रदेश में का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू होने वाला है. ऐसे में अधिवेशन से कुछ समय पहले ईडी की रेड से कांग्रेस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. 

ईडी ने इन नेताओं के खिलाफ की कार्रवाई: ईडी सुबह से ही रेड कर रही है. रायपुर के गीतांजलि नगर, भिलाई, श्रीराम नगर, पंडरी सहित कई ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है. भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव, रायपुर में रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुशील सनी अग्रवाल समेत पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह के कई ठिकानों पर ईडी रेड कर रही है.

ईडी ने रेड को लेकर कहा कि वैसे लोगों की जांच की जा रही है जो वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कथित कोयला लेवी घोटाले के अपराध की आय के लाभार्थी रहे हैं. एजेंसी के अनुसार, ईडी की जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनीतिक नेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक ‘गिरोह’ द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रत्येक टन कोयला ढुलाई पर 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी.

Also Read: लड़की ने शादी से किया इनकार तो सिरफिरे आशिक ने बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा, गंडासे से किया हमला, देखें वीडियो

कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप: वहीं, रेड के खिलाफ कांग्रेस की ओर से केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. पार्टी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन से डर गई है. इस कारण केन्द्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर अपना हित साधने में लगी है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी का मकसद अधिवेशन को बाधित करना है. वहीं रेड के खिलाफ काग्रेस ने रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करने का प्लान बना रही है.

इस मामले में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ट्वीट कर कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और अडानी की सच्चाई उजागर होने से निराश है. उन्होंने कहा कि यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है. 4 दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन है. तैयारियों में लगे हमारे लोगों को रोककर हमारा हौसला नहीं तोड़ा जा सकता.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें