बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले हफ्ते वहशियों ने दो अलग इलाकों में दो दलित किशोरियों को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि पयागपुर थाना क्षेत्र में गुरवार को प्रदीप और सोमनाथ नाम के दो युवकों ने एक 14 साल की दलित युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी तब हुई लड़की क पिता अगले दिन शुक्रवार को कहीं बाहर से घर लौटे. उनकी शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि ऐसी ही एक घटना में मोतीपुर थाने पर दिनेश और नेतराम नाम के दो युवकों के खिलाफ 15 साल की एक दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.