जूनियर इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
17 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 17 नवंबर 2017 है.
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 5 जनवरी से
कम्प्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 5 जनवरी 2018 से शुरू होगी. यह 8 जनवरी 2018 तक चलेगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं.
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कॉन्टिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी.
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर-1 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. इस प्रश्न पत्र में इंटेलिजेंस रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंजीनियरिंग(सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, स्ट्रक्चरल) विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. यह 200 अंकों का होगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट (सुबह 10.00 -12.00 एवं 2.00-4.00 बजे तक) में होगी. पेपर-2 में जनरल इंजीनियरिंग से संबंधित प्रश्न होंगे. इसमें कन्वेंशनल से जुड़े सवाल होंगे. यह 300 अंकों का होगा.