13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट जैसे टॉप पहलवानों के इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने से नाराज है मंत्रालय

केंद्रीय खेल मंत्रालय देश के सीनियर पहलवानों से नाराज है. सीनियर पहलवानों ने हाल ही में कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के इनकार कर दिया है, इस वजह से मंत्रालय नाराज है. पिछले महीने पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये थे.

नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय देश के शीर्ष पहलवानों के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और इसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के साथ चल रहे उनके गतिरोध के कारण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने से नाराज है. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, रवि दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक और संगिता मोर सहित शीर्ष पहलवानों ने जगरेब और अलेक्सजांद्रिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है.

मैरीकॉम की अगुवाई में बनी है कमिटी

इस पूरे मामले में एक जांच पैनल डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहा है. एमएसी मैरीकॉम की अगुवाई में एक कमिटी बनायी गयी है. बृज भूषण शरण सिंह लंबित जांच के कारण अपने पद से अलग हो गये हैं. पहलवानों के इस कदम से सरकार नाराज है जो पहलवानों को तैयारियों और ट्रेनिंग के लिये ‘टारगेट ओलंपिक्स पोडियम स्कीम’ (टॉप्स) के अंतर्गत वित्तीय सहायता मुहैया कराती है.

Also Read: WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए निगरानी समिति को मिला 2 और हफ्ते का समय
मंत्रालय के अधिकारी ने कही यह बात

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमें यह पता नहीं चल रहा कि जब उनकी मांगें मान ली गयी हैं तो वे (टूर्नामेंट में) हिस्सा क्यों नहीं ले रहे. हमें समिति को जांच पूरी करने के लिये समय देने की जरूरत है. यह पहलवानों का फैसला है और हम किसी को भी बाध्य नहीं कर सकते लेकिन उन्हें टूर्नामेंट से हटना नहीं चाहिए. डब्ल्यूएफआई का रोजमर्रा का कामकाज महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अगुआई वाली छह सदस्यीय निगरानी समिति देख रही है.

जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए मिला और समय

पिछले दिनो खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए समिति को दो और हफ्ते का समय दिया है. इससे पहले जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे पहलवानों ने श्री सिंह को तत्काल अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की थी. हालांकि सिंह ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि वह झूठे आरोपों की वजह से इस्तीफा नहीं देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel