31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत ने बांग्लादेश को दी शिकस्त, सांसें रोक देने वाला फाइनल, पेनाल्टी शूटआउट में जीते चैंपियंस, Video

SAFF Cup U19 Final India beats Bangladesh: अरुणाचल प्रदेश के यूपिया स्थित गोल्डन जुबली स्टेडियम में भारत ने SAFF U19 चैंपियनशिप के फाइनल में बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर खिताब बरकरार रखा।. मुकाबला निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर रहा, जिसमें भारत ने दूसरी ही मिनट में कप्तान शामी के गोल से बढ़त ली थी. बांग्लादेश ने 61वें मिनट में बराबरी की, लेकिन भारत ने शूटआउट में बेहतरीन संयम दिखाते हुए जीत हासिल की.

SAFF Cup U19 Final India beats Bangladesh: अरुणाचल प्रदेश के यूपिया का गोल्डन जुबली स्टेडियम, भारत और बांग्लादेश के बीच सैफ कप का फाइनल. यह एक ऐसा फाइनल था जिसमें हर रोमांच था, शुरुआती ड्रामा, चूके हुए मौके, जबरदस्त वापसी और सांसें रोक देने वाला अंत. आखिरकार, भारतीय अंडर-19 टीम ने पेनल्टी शूटआउट में बांग्लादेश को 4-3 से हराकर जबरदस्त जज्बा दिखाया और रेगुलेशन टाइम में 1-1 से मुकाबला बराबर रहने के बाद SAFF U19 चैंपियनशिप का खिताब गोल्डन जुबली स्टेडियम में रविवार को सफलतापूर्वक डिफेंड किया. निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा, जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा. भारत ने दूसरी ही मिनट में कप्तान सिंगमायुम शामी के शानदार गोल से बढ़त बना ली थी, लेकिन बांग्लादेश ने 61वें मिनट में मोहम्मद जॉय अहमद के गोल से बराबरी कर ली थी.

शूटआउट दिल थाम लेने वाला था. जब रोहन सिंह की दूसरी पेनल्टी को बांग्लादेश के कीपर मोहम्मद इस्माइल हुसैन महिन ने रोक दिया तो ऐसा लगा कि भारत का पलड़ा कमजोर पड़ गया है और स्टेडियम सन्नाटे में डूब गया. लेकिन बिबियानो फर्नांडिस की टीम ने हार नहीं मानी. बांग्लादेश के कप्तान नज़मुल हुडा फैसल की पेनल्टी क्रॉसबार के ऊपर चली गई और मैच की रफ्तार फिर भारत की ओर लौट आई. इसके बाद भारत ने अपने सभी पेनल्टी किक्स में गोल किए और कीपर सूरज सिंह अहैबाम ने निर्णायक मौके पर कमाल दिखाया, उन्होंने सालाहुद्दीन शाहेद की पेनल्टी को अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर रोक दिया. फाइनल किक लेने कप्तान शामी फिर से मैदान पर आए. आत्मविश्वास, संयम और दृढ़ निश्चय के साथ उन्होंने पेनल्टी को गोल में बदलते हुए भारत को एक बार फिर चैंपियन बना दिया. यह एक कड़े और तनावपूर्ण मुकाबले का शानदार अंत था.

बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद मिथु चौधरी, मोहम्मद मुर्सेद अली और मोहम्मद जॉय अहमद ने पेनल्टी किक्स को गोल में बदला. वहीं भारत के लिए मोहम्मद अर्बाश, ऋषि सिंह, जोड्रिक अब्रांचेस और शामी ने गोल किए.

मैच का हाल कैसा रहा

भारत ने धमाकेदार शुरुआत की थी. दूसरे ही मिनट में उन्हें फ्री-किक मिला जो 30 गज से ज्यादा दूरी पर थी. शामी ने देखा कि बांग्लादेश का कीपर थोड़ी गलत पोजिशन में खड़ा है और उन्होंने सीधे गोल पर निशाना साधा. उनकी कर्लिंग किक इतनी ताकतवर थी कि कीपर महिन हाथ लगाने के बावजूद उसे रोक नहीं पाए और गेंद गोल में चली गई.

इसके बाद भारत ने खेल पर नियंत्रण बना लिया. पासिंग शानदार थी, मूवमेंट तेज और विंग्स एक बार फिर सबसे खतरनाक हथियार साबित हुए. 16वें मिनट में ओमांग डोडुम ने अकेले ही डिफेंस चीरकर शानदार रन लगाया और लगभग दूसरा गोल कर ही दिया था, लेकिन महिन ने बेहतरीन बचाव कर बांग्लादेश को मैच में बनाए रखा. ये चूके हुए मौके भारत के लिए भारी पड़ने वाले थे.

शुरुआत में हड़बड़ाई बांग्लादेश की टीम धीरे-धीरे लय में आई. उन्होंने भारत की पासिंग को रोकना शुरू किया और धीरे-धीरे मुकाबले को बराबरी पर ले आए. पहले हाफ के अंत तक बांग्लादेश सेट-पीस से खतरा पैदा करने लगा, लेकिन भारत का डिफेंस अडिग रहा.

61वें मिनट में आखिरकार बांग्लादेश को बराबरी का मौका मिला. एक कॉर्नर के बाद बॉक्स में भारी अफरा-तफरी मच गई और मोहम्मद जॉय अहमद ने ढीली पड़ी गेंद को गोल में डाल दिया. यह भारत के लिए टूर्नामेंट में पहला गोल था जो उन्होंने खाया और वह भी सबसे खराब समय पर.

इसके बाद दोनों टीमें विजयी गोल की तलाश में भिड़ती रहीं, लेकिन मैच कड़ा और फिजिकल हो गया. तीसरे हिस्से में गोल के मौके बेहद कम बन पाए. जब रेफरी ने फुल टाइम की सीटी बजाई, तो मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां कप्तान शामी ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और आखिरी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम और दर्शकों को जीत की खुशी में डुबो दिया.

भारत अंडर19 के खिलाड़ी:  अहेइबाम सूरज सिंह (जीके), जोड्रिक अब्रांचेस, सुमित शर्मा ब्रह्मचरिमायम, सिंगमायुम शमी (सी), ओमांग दोदुम (हेमनीचुंग लुंकिम 64′), एमडी अरबाश, चैफामायुम रोहेन सिंह, मालेमंगम्बा सिंह थोकचोम, डैनी मैतेई लैशराम (ऋषि सिंह 64′), सोहम उत्रेजा, प्रशान जाजो (योहान बेंजामिन) 64′).

SAFF U19 चैम्पियनशिप पुरस्कार

इस पुरस्कार समारोह में भारत का जलवा रहा. लगभग सभी पुरस्कार पर चैंपियंस का कब्जा रहा. कुल चार कैटेगरी में  डैनी मीतेई लैशराम, सूरज सिंह अहीबाम, एमडी अर्बाश और फेयर प्ले में भारत ने अवार्ड जीता. 

सर्वोच्च गोल स्कोरर: डैनी मीतेई लैशराम (5 गोल), भारत

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: सूरज सिंह अहीबाम, भारत

सबसे मूल्यवान खिलाड़ी: एमडी अर्बाश, भारत

फेयर प्ले अवार्ड: भारत

महीनों से शराब को देखा तक नहीं, क्योंकि… बेन स्टोक्स ने बताया किस जुनून में किया इतना बड़ा त्याग

IPL 2025: राजस्थान का आखिरी मैच, CSK vs RR में होगा वैभव सूर्यवंशी vs आयुष म्हात्रे, टीमों की नंबर 10 से बचने की लड़ाई

प्लेऑफ से पहले RCB ने चला बड़ा दांव, 6.8 फुट लंबे और रोहित-पांड्या के शिकारी को किया शामिल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel