27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCB Victory Parade: RCB की विक्ट्री परेड, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 की मौत, कई घायल

RCB Victory Parade: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का बुधवार को बेंगलुरु पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. विजयी टीम के खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट के बाहर बड़ी संख्या में फैन्स जमा हो गए. जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई. खबर है कि भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई है.

RCB Victory Parade: चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) टीम के खिलाड़ियों को देखने के लिए बेंगलुरु में फैन्स उमड़ पड़े. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए. खबर है कि इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 24 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वे वहां से चले जाएं और ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आज सभी RCB खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. भगदड़ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, “मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी से बात की है. मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा. मैं उन डॉक्टरों को परेशान नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. अभी सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती. हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं. हमने कार्यक्रम को छोटा कर दिया. कार्यक्रम 10 मिनट में ही खत्म हो गया. हम सब कुछ सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं…लाखों लोग आए.”

भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने बताया भगदड़ में 11 लोगों की गई जान

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र बेंगलुरु में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, “11 से अधिक लोगों की जान चली गई है. मुख्यमंत्री को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए.”

विधान सौध के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

जब Royal Challengers Bengaluru के खिलाड़ी विधान सौध पहुंचे, तो प्रशंसक अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए विधान सौधा के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. प्रशंसकों की भीड़ इतनी थी कि पुलिस को उन्हें संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रशंसक खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए पेड़, दीवारों और गेट पर चढ़ गए.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की लाठी चार्ज

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंच गए थे और अंदर प्रवेश की कोशिश कर रहे थे.

भीड़ में फंसी महिला प्रशंसक

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर और बाहर भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ है. गेट के बाहर लोग बड़ी संख्या में खड़े हैं और लगातार स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. RCB की एक महिला प्रशंसक ने कहा, “अंदर भी सीटें भरी हुई हैं और इसलिए वे हमें अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. हम वापस जाना चाहते हैं लेकिन हमें वापस जाने की अनुमति नहीं है। गेट पर लोगों की भीड़ है, अगर वे गेट खोलते भी हैं तो लोग अंदर आना शुरू कर देंगे और बहुत से लोग घायल हो गए हैं.”

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आरसीबी के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बेंगलुरु पहुंचने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधान सौध में आईपीएल 2025 चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा, “पूरा कर्नाटक उत्साहित है. युवा पीढ़ी से लेकर पुरानी पीढ़ी तक, हर कोई खुश है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद हमें सफलता मिली है. मैं कोहली को चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए बधाई देता हूं और कर्नाटक के प्रति उनकी वफादारी की सराहना करता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह शुरुआत है और कप आरसीबी के पास ही रहेगा.”

राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने आरसीबी को बधाई दी

IPL 2025 का खिताब जीतने पर कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने कहा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीती. कर्नाटक सरकार और जनता की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं. वे इसी तरह खेलते रहें और कर्नाटक और देश को गौरवान्वित करें.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel