RCB Victory Parade: चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) टीम के खिलाड़ियों को देखने के लिए बेंगलुरु में फैन्स उमड़ पड़े. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए. खबर है कि इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 24 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वे वहां से चले जाएं और ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आज सभी RCB खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. भगदड़ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, “मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी से बात की है. मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा. मैं उन डॉक्टरों को परेशान नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. अभी सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती. हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं. हमने कार्यक्रम को छोटा कर दिया. कार्यक्रम 10 मिनट में ही खत्म हो गया. हम सब कुछ सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं…लाखों लोग आए.”
#WATCH | Karnataka BJP President BY Vijayendra arrived at Bowring and Lady Curzon Hospital to meet people who were injured in the stampede in Bengaluru.
— ANI (@ANI) June 4, 2025
( Video source – BY Vijayendra office) pic.twitter.com/VFr8VgfUtM
भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने बताया भगदड़ में 11 लोगों की गई जान
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र बेंगलुरु में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, “11 से अधिक लोगों की जान चली गई है. मुख्यमंत्री को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए.”
#WATCH | Bengaluru: Fans of #RoyalChallengersBengaluru gather in large numbers outside Vidhana Soudha to catch a glimpse of their champion team #RoyalChallengersBengaluru team will arrive at Vidhana Soudha, where they will be felicitated by the Karnataka government… pic.twitter.com/HUVxza3FsI
— ANI (@ANI) June 4, 2025
विधान सौध के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़
जब Royal Challengers Bengaluru के खिलाड़ी विधान सौध पहुंचे, तो प्रशंसक अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए विधान सौधा के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. प्रशंसकों की भीड़ इतनी थी कि पुलिस को उन्हें संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रशंसक खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए पेड़, दीवारों और गेट पर चढ़ गए.
#WATCH | Karnataka police use mild force to manage the crowd outside M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
— ANI (@ANI) June 4, 2025
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have arrived here to catch a glimpse of their champion team. pic.twitter.com/rnBSTx8vEN
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की लाठी चार्ज
कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंच गए थे और अंदर प्रवेश की कोशिश कर रहे थे.
#WATCH | Bengaluru: #RoyalChallengersBengaluru fans climb over the M Chinnaswamy Stadium walls and fences.
— ANI (@ANI) June 4, 2025
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have turned up to catch a glimpse of their champion team.
A special felicitation ceremony for all RCB players has been… pic.twitter.com/JoxHCd3RfM
भीड़ में फंसी महिला प्रशंसक
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर और बाहर भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ है. गेट के बाहर लोग बड़ी संख्या में खड़े हैं और लगातार स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. RCB की एक महिला प्रशंसक ने कहा, “अंदर भी सीटें भरी हुई हैं और इसलिए वे हमें अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. हम वापस जाना चाहते हैं लेकिन हमें वापस जाने की अनुमति नहीं है। गेट पर लोगों की भीड़ है, अगर वे गेट खोलते भी हैं तो लोग अंदर आना शुरू कर देंगे और बहुत से लोग घायल हो गए हैं.”
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आरसीबी के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बेंगलुरु पहुंचने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधान सौध में आईपीएल 2025 चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा, “पूरा कर्नाटक उत्साहित है. युवा पीढ़ी से लेकर पुरानी पीढ़ी तक, हर कोई खुश है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद हमें सफलता मिली है. मैं कोहली को चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए बधाई देता हूं और कर्नाटक के प्रति उनकी वफादारी की सराहना करता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह शुरुआत है और कप आरसीबी के पास ही रहेगा.”
#WATCH | Bengaluru | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar felicitates the #IPL2025Champions #RoyalChallengersBengaluru at the Vidhana Soudha.#RoyalChallengersBengaluru clinched their first #IPL trophy yesterday after defeating Punjab Kings. pic.twitter.com/7aDKRA6gCM
— ANI (@ANI) June 4, 2025
राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने आरसीबी को बधाई दी
IPL 2025 का खिताब जीतने पर कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने कहा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीती. कर्नाटक सरकार और जनता की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं. वे इसी तरह खेलते रहें और कर्नाटक और देश को गौरवान्वित करें.”