27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pro Kabaddi League: जल्द शुरू हो रहा है प्रो कबड्डी लीग का नया सीजन, देखें सभी टीम स्क्वॉड और शेड्यूल

प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन की शुरुआत बहुत जल्द होने जा रही है. पहला मैच चैंपियन दबंग दिल्ली और यू-मुंबा के बीच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा. यहां जानें टूर्नामेंट की सभी 12 टीमों के फुल स्क्वॉड और पूरा शेड्यूल.

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) के 9वें सीजन की शुरुआत जल्द होने वाली है. 07 अक्टूबर से शुरु होने वाली इस सीजन का आयोजन तीन अलग-अलग शहरों में किया जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत बेंगलुरु से होगी जिसके बाद पुणे और हैदराबाद में मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग के लिए सभी 12 टीमें तैयार हैं. नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसे खर्च किए हैं. कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है तो कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को भी मिलेंगे. ऐसे में आइए देखें सभी टीमों की फुल स्कवॉड और पूरा शेड्यूल.

दबंग दिल्ली और यू-मुंबा मुकाबले से होगी शुरुआत, देखें शेड्यूल

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की शुरुआत पिछले सीजन की रिटर्निंग चैंपियन दबंग दिल्ली और यू-मुंबा के बीच मुकाबले से 7 अक्टूबर को होगी. उसके बाद लीग के दक्षिणी डर्बी दूसरे मैच में, बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स. साथ ही यूपी योद्धा पहले दिन आखिरी मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगा.


Also Read: Indonesia: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, भगदड़ में 174 लोगों की मौत, देखें तस्वीरें
पटना पाइरेट्स

मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार, सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस.

यूपी योद्धा

नितेश कुमार, सुमित सांगवान, सुरेंदर गिल, शुभम कुमार, रोहित तोमर, नितिन पनवार, महिपाल, दुर्गेश कुमार, आशु सिंह, अनिल कुमार, अमन, परदीप नरवाल, रतन के, नितिन तोमर, नेहल देसाई, जेम्स कमवेती, जयदीप, गुरदीप, गुलवीर सिंह, बाबू मुरुगसन और अबोजार मिघानी.

दबंग दिल्ली

नवीन कुमार, विजय मलिक, संदीप ढुल, कृष्णा, आशु मलिक, आशीष नरवाल, मनजीत, सूरज पनवार, विजय, विनय कुमार, विशाल, अमित हूडा, अनिल कुमार, रवि कुमार, आकाश, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रेजा कतूलिनेज़हाद और तेजस पाटिल.

Also Read: IND vs SA: क्या बारिश बनेगी दूसरे T20 मैच का विलेन? जानें कैसा होगा मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट व प्लेइंग XI
बेंगलुरु बुल्स

भरत, महेंदर सिंह, अमन, मयूर कदम, जीबी मोरे, रजनीश, रोहित कुमार, सौरभ नंदल, विनोद, यश हूडा, विकास कंडोला, सुधाकर कदम, सचिन नरवाल, राहुल खटीक, नीरज नरवाल, नागेशर थारू, लाल मोहर यादव और हरमनजीत सिंह.

पुनेरी पलटन

सोमबीर, शुभम शेलके, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, गोविंद गुर्जर, बादल सिंह, असलम इनामदार, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, अबिनेश नादराजन, राकेश राम, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, फज़ल अत्राचली, हर्ष लाड, महिंद्रप्रसाद, बालासाहेब शाहजी, अलंकार पाटिल.

गुजरात जॉयंट्स

राकेश, परतीक दहिया, गौरव छिकारा, रोहन सिंह, सोहित, यंग चैंग को, विनोद कुमार, उज्जवल सिंह, सौरव गुलिया, शंकर, सविन, संदीप कंडोला, रिंकू नरवाल, पूर्णा सिंह, परदीप कुमार, मनुज, महेंद्र गणेश राजपूत, कपिल, डॉन्ग जियोन ली, चंद्रन रंजीत, बलदेव सिंह और अर्कम शेख.

Also Read: IND vs SA: दूसरे T20 मैच से पहले टीम इंडिया की स्पेशल ट्रेनिंग, नेट पर जमकर बहाया पसीना, देखें तस्वीरें
हरियाणा स्टीलर्स

विनय, सनी, नवीन, मोनू, मोहित, मीतू, जयदीप, हर्ष, अंकित, सुशील, राकेश नरवाल, नितिन रावल, मोहम्मद इस्माइल मघसौदलू, मनजीत, मनीष गुलिया, लवप्रीत सिंह, के प्रपंजन, जोगिंदर नरवाल और आमिरहोसैन बस्तामी.

जयपुर पिंक पैंथर्स

साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, दीपक, देवांक, आशीष, अंकुश, अभिषेक केएस, सुनील कुमार, राहुल चौधरी, वूसन को, रेजा मीरबघेरी, राहुल, नितिन पनवार, नितिन चंडेल, नवनीत, लकी शर्मा, भवानी राजपूत और वी अजीत कुमार.

यू मुंबा

रिंकू, शिवम, राहुल, प्रिंस, शिवांश, सचिन, रुपेश, प्रणेय राणे, कमलेश, सुरिंदर सिंह, सत्यवान, मोहित, किरन मागर, जय भगवान, हैदरअली एकरामी, हरेंद्र कुमार, गुमान सिंह, गोलामब्बास कोरुकी, आशीष और अंकुश.

तमिल थलाइवाज

साहिल, सागर, नरेंदर, मोहित, एम अभिषेक, जतिन, हिमांशु, हिमांशु, आशीष, अजिंक्य पवार, पवन सहरावत, विश्वनाथ, थानूशन लक्ष्मामोहन, मोहम्मद आरिफ रब्बानी, के अभिमन्यू, अर्पित सरोहा. हिमांशु और अंकित.

Also Read: National Games 2022: अमलान और ज्योति बने सबसे तेज धावक, ‘पोल वॉल्टर’ रॉसी और अजीत ने बनाया नया रिकॉर्ड
तेलुगु टाइटंस

रजनीश, मुहम्मद शिहास, अंकित बेनिवाल, विनय, प्रिंस, पल्ला रामाकृष्णा, नितिन, मोहित पहल, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, विशाल भारद्वाज, विजय कुमार, सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, रविंदर, परवेश भैंसवाल, मोनू गोयत, मोहसेन मघसौदलू, के हनुमंथु, हामिद नादेर, अमन कादियान, टी आदर्श.

बंगाल वॉरियर्स

मनिंदर सिंह, आकाश पिकलमुंडे, मनोज गौड़ा, प्रशांत कुमार, आर गुहान, सुयोग बबन, वैभव गर्जे, विनोद कुमार, सुरेंद्र नाडा, सोलेमन पहलवानी, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, सकथीवेल आर, रोहित, परवीन सतपाल, गिरीश मारूती एर्नाक, दीपक निवास हूडा, बालाजी डी, असलम थंबी, आशीष सांगवान, अमित शेरॉन और अजिंक्य कापरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें