14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानें सारी डिटेल्स

Paris Olympics 2024 का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई यानी आज की रात 11 बजे से हो रहा है. तो चलिए जानते हैं पेरिस ओलंपिक के उदघाटन समारोह में क्या-क्या होगा और भारत में यह कितने बजे से शुरू होगा.

Paris Olympics 2024 का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई यानी आज की रात 11 बजे से हो रहा है. इस बार होने वाले ओलंपिक में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. वहीं भारत ने इस बार ओलंपिक में कुल 117 एथलीट को मैदान में उतारा है. वहीं अभियान की शुरुआत से पहले सीन नदी के किनारे होने वाले ओपनिंग सेरेमनी को लेकर सभी काफी उत्सुक है. आज सीन नदी के किनारे का नजारा देखने योग्य होगा. वहीं देश विदेश से आए कई सेलिब्रिटी परफॉर्म करती हुई नजर आएगी. तो चलिए जानते हैं पेरिस ओलंपिक के उदघाटन समारोह में क्या-क्या होगा और भारत में यह कितने बजे से शुरू होगा.

Paris Olympics 2024: भारत में कितने बजे से शुरू होगा उद्घाटन समारोह

ओलंपिक्स 2024 इस बार पेरिस की मेजबानी में किया जा रहा है. जिसकी वजह से भारत में समय का काफी प्रभाव पड़ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, उद्घाटन समारोह फ्रांस के समय नुयर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. लेकिन भारतीय समय अनुसार ये रात 11 बजे से शुरू होगी. इसके पीछे की वजह ये है कि फ्रांस भारत के समय से साढ़े तीन घंटे आगे चलता है. संभावना जताई जा रही है कि ये ओपनिंग सेरेमनी साढ़े तीन घंटे तक चलने का अनुमान है. आप इस सेरेमनी को भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और को जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं.

Paris Olympics 2024: सीन नदी के किनारे होगी परेड

जैसा कि हमने पिछले कई साल से चले आ रहे ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में  देखा है कि  एथलीट एक स्टेडियम में परेड करते हें, जहां वो हाथ में अपने देश का झंडा लिए पैदल चलकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं. मगर पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलीट सीन नदी में नाव के जरिए परेड करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इतिहास में कभी ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर नहीं करवाई गई है, इसलिए यह नया मॉडल रचनात्मकता का उदाहरण है. प्रत्येक देश के एथलीट एक नाव में सवार होंगे, जिस पर कैमरा लगे होंगे. उदघाटन समारोह में यह नाव यात्रा ऑस्टर्लिट्ज ब्रिज से शुरू होगी और उससे करीब 4 मील दूर स्थित ट्रोकाडेरो पर समाप्त होगी, जो आइफिल टावर के पास का क्षेत्र है. इस यात्रा के समापन के बाद अटकलें हैं कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन स्पीच दे सकते हैं.

Paris Olympics 2024: इस स्थान पर होगी भारत की एंट्री

आप सभी को बता दें, सभी देश के खिलाड़ियों से भरी नाव ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक-एक करके आगे बढ़ेगी. वहीं भारतीय टीम के एथलीट से भरी नाव 84वें स्थान पर होगी. इसके पीछे की वजह ये है कि इसका फैसला वर्णानुक्रम में तय किया जाता है. चूंकि यह ऑर्डर अंग्रेजी भाषा नहीं बल्कि मेजबान देश की राष्ट्रीय भाषा फ्रांसीसी के अनुसार बनाया गया है, इसलिए उद्घाटन समारोह के समय भारतीय दल की एंट्री 84वें स्थान पर होगी.

Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु होंगी ध्वजवाहक

होने वाले ओलंपिक में इस बार भारत ने 117 एथलीट को पेरिस भेजा है. इसमें कई जाने-माने चहरे शामिल हैं. जिन्होंने देश को पदक से नवाजा है. इसमें  ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से लेकर 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं. इस बार भारत देश का ध्वज बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल उठा रहे हैं.  ये दोनों एथलीट हाथ में तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे.

Paris Olympics 2024: लेडी गागा कर सकती है परफॉर्म

पेरिस में होने वाले ओलंपिक में कई बड़े सुतरे भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. बता दें, अभी तक ओलंपिक के तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर निकल के सामने आ रही है कि ओपनिंग सेरेमनी के दौरान लेडी गागा और सेलीन डियोन परफॉर्म करते हुए नजर आ सकती है और इसके लिए वो दोनों ही पेरिस पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि डियोन एक ऐतिहासिक फ्रेंच गाने ‘ल्हिम्न आ लमोर’ पर परफॉर्मेंस दे सकती हैं.

Q. कब होगी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी?

ANS- पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई 2024 को होगी.

Q. पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कहां होगी?

ANS- पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर होगी। नदी के किनारे दर्शकों के बैठने का इंतजाम होगा.

Q. किस समय शुरू होगी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी?

ANS- पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भारत के समय अनुसार रात 11 बजे शुरू होगा. वहीं पेरिस के समय के अनुसार यह सेरेमनी शाम साढ़े सात शुरू होगी.

Q. कहां होगा पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट?

ANS- पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 पर होगा. वहीं दूरदर्शन पर भी आप इसका टेलीकास्ट देख सकते हैं.

Q. कहां होगी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग?

ANS- पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें