23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट की जीत पर गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का रिएक्शन वायरल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को दो खेलों में सफलता मिली है. विनेश फोगाट ने दो मुकाबले लगातार जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वहीं नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक के फाइनल में जगह बना ली है. चोपड़ा ने विनेश की सफलता पर उन्हें बधाई दी है.

Paris Olympics 2024: मंगलवार का दिन पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए बेहद खास और सफल रहा. नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं, महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दो बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज ने पेरिस में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का बड़ा थ्रो किया. दूसरी ओर, विनेश ने जापान की युई सुसाकी पर शानदार जीत हासिल की, जिन्होंने 2010 के बाद से अपने करियर में केवल पांच मुकाबले हारे हैं.

आज ही खेला जाएगा विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला

विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना वासिलीवना लिवाच को हराकर अपनी लय जारी रखी. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली विनेश के लिए यह साल काफी मुश्किल रहा है. उन्होंने किर्गिस्तान के बिश्केक में 2024 एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भाग लिया और भारत के लिए कोटा हासिल किया. विनेश को भी बड़ा झटका लगा जब प्रशिक्षण सत्र के दौरान उनके बाएं घुटने में एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट लग गई. जिससे वह एशियाई खेलों से बाहर हो गईं.

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट सेमीफाइनल में, एक ही दिन जीता दूसरा मुकाबला

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने बनाई फाइनल में जगह, किया 89.34 मीटर का थ्रो

नीरज ने विनेश की जमकर की तारीफ

भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद, नीरज ने विनेश के लिए एक विशेष संदेश दिया. उन्होंने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान यूई सुसाकी के खिलाफ उनकी बड़ी जीत की सराहना की. रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार नीरज ने कहा कि यह असाधारण है. सुसाकी को हराना अविश्वसनीय है. उसने जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है. उसने जो कुछ भी सहा है, उसके बाद मैं उसके लिए प्रार्थना करता हूं कि वह पदक जीतें. उसे शुभकामनाएं.

रियो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गई थीं विनेश

अपने तीसरे ओलंपिक में भाग ले रहीं विनेश रियो ओलंपिक 2016 में चोट के कारण कांस्य पदक से चूक गई थीं. टोक्यो 2020 में वे क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादजिंस्काया से हार गईं. नीरज की बात करें तो मौजूदा विश्व चैंपियन ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर की दूरी के साथ आया था. यह 26 वर्षीय खिलाड़ी का किसी भी क्वालीफिकेशन राउंड में सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी था.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें