39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना के कारण ब्राजील स्टार रोनाल्डो सहित कई दिग्गज जुड़ रहे हैं फैंस से, प्रशंसकों को भा रहा है अंदाज

कोरोना वायरस के कारण विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अपने घरों में बैठकर सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों से रू ब रू हो रहे हैं और इस बीच खेल प्रेमियों को उनके बारे में कई रोचक जानकारियां भी मिल रही है.

कोरोना वायरस के कारण जब दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अपने घरों में बैठकर सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों से रू ब रू हो रहे हैं और इस बीच खेल प्रेमियों को उनके बारे में कई रोचक जानकारियां भी मिल रही है. करीम बेंजेमा से लेकर ब्राजीली दिग्गज रोनाल्डो और टेनिस स्टार राफेल नडाल तक सभी सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं.

नडाल को तो शुरू में इंस्टाग्राम पर परेशानी भी महसूस हुई थी. खेलों में डिजिटल रणनीति के विशेषज्ञ बोरिस हेलियु ने एएफपी से कहा, ‘‘अब जबकि प्रतियोगिताएं नहीं चल रही है तो खिलाड़ियों के लिए जरूरी नहीं है प्रेस अधिकारी उनका ध्यान रखें. खिलाड़ी खुद के मीडिया बन गए हैं और वे ऐसे विषयों पर बात कर सकते हैं जिनके बारे में हमने पहले नहीं सुना था. ” इनमें बेंजेमा भी शामिल हैं जो खेल से लेकर राजनीति तक विभिन्न विषयों पर बात कर रहे हैं.

वह यूट्यूब पर अपने वीडियो डालते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. जब वह प्रसारण करते हैं तो लगभग 130,000 दर्शक उनसे सीधे जुड़ जाते हैं जबकि हजारों लोग बाद में उनके वीडियो देखते हैं. बेंजेमा हालांकि कुछ विवादास्पद टिप्पणियां भी कर रहे है लेकिन उनमें हास्य भी भरा होता है. जब उनसे दो साल पहले विश्व कप विजेता फ्रांसीसी टीम के सेंटर फारवर्ड ओलिवर गिरोड के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई एफवन और कार्टिंग के बीच के अंतर को जानता है और मैं एफवन हूं. ”

ला लिगा में वेलाडोलिड के अध्यक्ष रोनाल्डो ने फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो का इंटरव्यू लिया. उन्होंने इसके अलावा डेविड बैकहम, राबर्टो कार्लोस, इकेर कैसिलास और लुई फिगो से भी बात की. टेनिस खिलाड़ियों में नोवाक जोकोविच भी सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं. नडाल तो रोजर फेडरर और एंडी मर्रे के साथ बातचीत के दौरान इंस्टाग्राम सही तरह से नहीं चला पाने के कारण काफी परेशान भी दिखे.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के समय में क्रिकेट के भी खिलाड़ी अपने प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं, अभी हाल ही में विराट कोहली और एबी डिविलयर्स भी सोशल मीडिया से जुड़कर कई दिलचस्प खुलासे किये हुए थे. इसी तरह और भी खिलाड़ी इंस्टाग्राम से जुड़े और फैंस के मन में जो सवाल उठ रहे हैं उसके बारे में जानकारियां दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें