Maradona : डिएगो माराडोना यानी फुटबॉल के लीजेंड का आज 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनका निधन हो गया. जानकारी के अनुसार माराडोना के ब्रेन की सर्जरी हाल ही में हुई थी. वे काफी समय से नशे के आदी हो गये थे और उनका इलाज चल रहा था.
माराडोना का जन्म 30 अक्टूबर 1960 को हुआ था. उन्हें फुटबॉल का अबतक का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. FIFA प्लेयर ऑफ़ दी सेंचुरी पुरस्कार के लिए उन्हें प्रथम स्थान मिला था और उन्होंने पेले के साथ पुरस्कार में साझेदारी की थी.
माराडोना ने अर्जेंटिनोस जूनियर, बोका जूनियर्स, बार्सिलोना, सेविला, नेवेल्स ओल्ड बॉय और नापोली के लिए खेलते हुए फीस लेने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. माराडोना ने अपने कैरियर में चार FIFA विश्व कप खेला. 1986 के विश्वकप में माराडोना ने कप्तानी की थी और अपनी टीम को विजेता बनाया था. उस प्रतियोगिता में उन्हें गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला था.
Posted By : Rajneesh Anand