वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पायेंगे. अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि गुप्टिल ट्रेनिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगा बैठे और वह आकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले एकमात्र ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये हैं.
वह दक्षिण अफ्रीका के व्यस्त दौरे में पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के दो मैच में भी नहीं खेल पायेंगे. इस दौरे में तीन टेस्ट मैच भी शामिल हैं. टी20 के लिए अपार अनुभवी रॉस टेलर को बुलाने की बजाय न्यूजीलैंड ने अनकैप 20 वर्षीय खिलाडी ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया. पहले दो वनडे में गुप्टिल की जगह डीन ब्राउनली लेंगे.