if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी बार विंबलडन किंग बने एंडी मर्रे

लंदन : दूसरे वरीय एंडी मर्रे ने आज यहां पुरुष एकल फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर दूसरी बार विंबलडन और तीसरी बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाडी 29 साल के मर्रे ने इससे पहले 2013 में भी विंबलडन में खिताब […]

लंदन : दूसरे वरीय एंडी मर्रे ने आज यहां पुरुष एकल फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर दूसरी बार विंबलडन और तीसरी बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाडी 29 साल के मर्रे ने इससे पहले 2013 में भी विंबलडन में खिताब जीता था जबकि 2012 में वह अमेरिकी ओपन चैम्पियन बने थे.

ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में 11वीं बार हिस्सा ले रहे स्काटलैंड के मर्रे ने इस जीत के साथ छठे वरीय राओनिच की ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाला कनाडा का पहला खिलाड़ी बनने की उम्मीद भी तोड़ दी. मरे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी से भिड़ रहे थे.

मर्रे ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘प्रत्येक साल यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होता है. मैंने यहां कुछ शानदार लम्हें जिए हैं और कुछ कड़ी हार मिली हैं. आज मैंने शानदार खेल दिखाया.’ उन्होंने कहा, ‘‘कड़ी हार के कारण जीत अतिरिक्त विशेष हो जाती है. मुझे गर्व है कि यह ट्राफी एक बार फिर मेरे हाथ में है.’ मर्रे को दो घंटे और 48 मिनट चले इस मुकाबले के दौरान सिर्फ दो ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा जबकि फाइनल तक के सफर के दौरान 137 ऐस लगाने वाले 25 वर्षीय राओनिच आज सिर्फ आठ ऐस लगा पाए.

मर्रे ने इसके साथ ही इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन फाइनल में जोकोविच के खिलाफ हार के गम को कुछ हद तक दूर किया. राओनिच को गलतियों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा. उन्होंने मरे की 12 सहज गलतियों की तुलना में 29 गलतियां की. उनकी यह गलतियां उन्हें भारी पड़ी क्योंकि मैच के दौरान सिर्फ एक बार किसी खिलाड़ी की सर्विस टूटी.

मैच देखने के लिए दर्शकों के बीच कई नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थी जिसमें सेंटर कोर्ट के रायल बाक्स में प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट के अलावा ब्योन बोर्ग, बोरिस बेकर और स्टीफन एडबर्ड जैसे पूर्व चैम्पियनों सहित हालीवुड स्टार ब्रेडले कूपर, बेनेडिक्ट कंबरबैच और ह्यू ग्रांट भी मौजूद थे.

मर्रे ने 2016 में राओनिच के खिलाफ सभी चार मुकाबले जीते हैं. उन्होंने मैच की अच्छी शुरुआत की. पहले सेट के सातवें गेम में यह दूसरा वरीय खिलाड़ी पहले ब्रेक प्वाइंट का फायदा नहीं उठाया पाया लेकिन इसके बाद उन्होंने 4-3 की बढ़त बना ली. सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को पांच सेट में हराने वाले राओनिच ने टूर्नामेंट में सिर्फ छठी बार अपनी सर्विस गंवाई.

मर्रे ने इसके बाद स्कोर 5-3 किया. राओनिच ने अपनी सर्विस बचाई जबकि मर्रे ने भी अपनी सर्विस बचाते हुए पहला सेट जीत लिया. मर्रे ने इसके बाद दूसरा सेट टाईब्रेक में जीता. तीसरे सेट के पांचवें गेम में राओनिच को दो ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन मर्रे ने दोनों बचा लिए. तीसरा सेट भी टाईब्रेक में खिंचा जहां मर्रे को पांच मैच प्वाइंट मिले. राओनिच ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन कनाडा के इस खिलाड़ी ने अगले अंक में शाट नेट पर मारकर खिताब मरे की झोली में डाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें