केपटाउन : गुरजीत कौर और दीपग्रेस इक्का के दो मिनट में किये दो गोल की मदद से भारतीय महिला हाकी टीम ने आज दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से 2 – 2 से ड्रा खेला.
दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजेन मराइस ने तीसरे मिनट में फील्ड गोल किया. पहले हाफ तक उनकी बढत बनी रही. भारत ने बराबरी का गोल 24वें मनट में किया जब गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. दो मिनट बाद दीपग्रेस इक्का ने एक और पेनल्टी कार्नर तब्दील करके भारत को बढत दिला दी. तीसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका के लिए डर्की सी ने 34वें मिनट में गोल दागा. इसके बाद कोई टीम गोल नहीं कर सकी.