मुंबई : विश्व रैंकिंग में शीर्ष 40 में काबिज भारतीय खिलाडियों में से एक बी साइ प्रणीत शीर्ष खिलाडियों से तीन गेम के मैच हारने का कलंक धोना चाहते हैं. प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अवध वारियर्स के लिये खेल रहे प्रणीत ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘मैं शीर्ष खिलाडियों से तीसरा सेट 21 – 19 या 21 – 18 से हार रहा हूं. मैं इस कलंक को धोना चाहता हूं.
यह मानसिक मसला है. निर्णायक मौकों पर मैं दबाव में आ जाता हूं. मैं ये करीबी मुकाबले जीतना चाहता हूं जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा.” विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज प्रणीत के रियो ओलंपिक में खेलने की ज्यादा संभावना नहीं है लेकिन इससे उसका मनोबल नहीं गिरा है. उन्होंने कहा कि अभी भी दो या तीन टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करके वह रियो ओलंपिक में जगह बना सकते हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे रियो में खेलने की संभावना बहुत कम है लेकिन अगर मैं दो तीन टूर्नामेंटों में अच्छा खेला तो मौका बन सकता है. लेकिन बात सिर्फ ओलंपिक की नहीं है बल्कि मुझे दूसरे बडे टूर्नामेंटों में भी अच्छा खेलना होगा.” 2014 में चोटों से परेशान रहे प्रणीत ने कहा कि उसका लक्ष्य सुपी सीरिज और विश्व चैम्पियनशिप जीतना है जिसके लिये उसे और फिट होना पडेगा.