एंटवर्प (बेल्जियम) : न्यूजीलैंड ने मौजूदा हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स का सबसे बडा उलटफेर करते हुए आज महिला लीग चरण में विश्व कप के रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया.
पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकती जिसके बाद दुनिया की चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड ने 37वें मिनट में कप्तान अनिता पुंट के पेनल्टी कार्नर पर दागे गोल की बदौलत बढत बनाई. एला गुनसन ने इसके बाद 54वें मिनट में मैदानी गोल दागकर मैच को आस्ट्रेलिया की पहुंच से दूर कर दिया.
इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम अपने तीनों मैच जीतकर पूल बी में शीर्ष पर पहुंच गई है. उसके नौ अंक हैं. दुनिया की दूसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया तीन मैचों में छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और शनिवार को अपने अंतिम पूल मैच में भारत से भिडेगी.
न्यूजीलैंड को अपने अंतिम मैच में मेजबान बेल्जियम का सामना करना है. पहले मैच में भारत को 1-0 से हराने वाले बेल्जियम ने कल रात पोलैंड को 2-0 से हराया. बेल्जियम के तीन मैचों में छह अंक है. उसे एकमात्र हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली है.
पूल ए के मैचों में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया ने फ्रांस को 11-0 से हराया जबकि जापान को इटली ने 2-2 से बराबरी पर रोका.
