एंटवर्प (बेल्जियम) : हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के पहले दो मैचों में दो जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम के मिडफील्डर ललित उपाध्याय ने कहा कि टीम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो मैचों में गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखने की कोशिश करेगी.
फ्रांस को पहले मुकाबले में 3-2 से हराने के बाद भारत ने दूसरे मैच में पोलैंड के खिलाफ 3-0 की आसान जीत दर्ज की. उपाध्याय ने कहा कि भारत की नजरें लीग चरण में क्लीनस्वीप पर टिकी हैं. उन्होंने कहा, हम पहले दो मैच जीते और अब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो मैचों को लेकर उत्सुक हैं. हम एक टीम के रुप में नतीजे दे रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि विरोधी टीम के खिलाडियों के कब्जे में गेंद को आसानी से नहीं आने दें. यहां से हमारा लक्ष्य पूल चरण में क्लीन स्वीप करना है.
वाल्मिकी बंधुओं युवराज और देविंदर के अलावा कप्तान सरदार सिंह ने भी पोलैंड के खिलाफ गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित की. उपाध्याय ने साथ ही देविंदर की आक्रामक शैली की तारीफ की. उन्होंने कहा, डी के अंदर उसका कौशल शानदार है और इसमें उसकी प्रतिक्रिया का समय महत्वपूर्ण है. उसे पता है कि कैसे और कहां हिट करना है और वह इसे इतनी सहजता के साथ करता है कि बाकी लोग बाद में सोचते रहते हैं. उसे आगामी मैचों में भी यह लय बकरार रखनी होगी.