15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में होगी खेल विश्वविद्यालय की स्थापना

रांची : झारखंड सरकार और भारतीय कोयला निगम की आनुषंगिक कंपनी सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में आज यहां झारखंड खेल विश्वविद्यालय एवं झारखंड खेल अकादमी स्थापित करने का समझौता हुआ जिसके तहत सीसीएल निगमित सामाजिक दायित्व कोष से राष्ट्रीय खेलों के लिए बने विशाल खेल परिसर में इस विश्वविद्यालय की स्थापना करेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री […]

रांची : झारखंड सरकार और भारतीय कोयला निगम की आनुषंगिक कंपनी सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में आज यहां झारखंड खेल विश्वविद्यालय एवं झारखंड खेल अकादमी स्थापित करने का समझौता हुआ जिसके तहत सीसीएल निगमित सामाजिक दायित्व कोष से राष्ट्रीय खेलों के लिए बने विशाल खेल परिसर में इस विश्वविद्यालय की स्थापना करेगा.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सीसीएल के प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह की उपस्थिति में आज यहां इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर हुए. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस समझौते को राज्य के सवा करोड से अधिक युवाओं के लिए एक बडा अवसर बताया और कहा कि झारखंड खेल विश्वविद्यालय एवं अकादमी की स्थापना राज्य में खेल और खिलाडियों के लिए वरदान साबित होगा.

उन्होंने कहा कि खिलाडियों ने देश और दुनिया में झारखंड का परचम लहराया है और अब इस तरह की आधारभूत संरचना खडी होने और अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त होने से राज्य के खिलाडियों को अपना कौशल दुनिया के सामने पेश करने का बड़ा अवसर प्राप्त होगा.

उन्होंने कहा कि फरवरी, 2011 में रांची में चौंतीसवें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के बाद से ही उस उद्देश्य से बना विशाल खेल परिसर लगभग अनुपयुक्त ही पड़ा था लेकिन अब इसका समुचित उपयोग खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए हो पाएगा.

मुख्यमंत्री दास ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय उर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल से रांची में झारखंड खेल विश्वविद्यालय की स्थापना में मदद मांगी थी और इतनी द्रुत गति से उनके मंत्रालय ने सहयोग किया है यह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि खेल गांव में बनने वाले इस विश्वविद्यालय में 15 विभिन्न खेलों में 1400 खिलाडियों को प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है.

जिनमें से प्रारंभ में झारखंड सरकार 350 खिलाडियों को और सीसीएल भी इतने ही खिलाडियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा. बाद में सात सौ अन्य खिलाडियों का चयन प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता अथवा स्पर्धा के आधार पर किया जायेगा. इन 700 अन्य खिलाडियों को विश्वविद्यालय में सशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है.

योजना के तहत अखिल भारतीय स्तर पर चयनित खिलाडियों में झारखंड के चुने गये खिलाडियों को शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इस अवसर पर सीसीएल के प्रबन्ध निदेशक गोपाल सिंह ने कहा कि खेल गांव में उपलब्ध अधिसंरचना का इससे अच्छा सदुपयोग नहीं हो सकता था कि वहां देश और झारखंड के प्रतिभावान खिलाडियों को उनके खेलों में विशेष प्रशिक्षण दिया जाये.

उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल और खिलाडियों को लेकर असीम क्षमता है और यहां कई धौनी और दीपिकाएं पैदा हो सकती हैं, आवश्यकता मात्र उन्हें उचित प्रोत्साहन देने की है. राज्य सरकार और सीसीएल में हुए समझौते के अनुसार सीसीएल सीएसआर कोष से इस अकादमी और खेल विश्वविद्यालय की स्थापना रांची में करेगा.

* खेल विश्वविद्यालय में झारखंड के 700 युवा ले सकेंगे खेल की शिक्षा
झारखंड सरकार और सीसीएल के साथ एमओयू होने के साथ झारखंड के युवा और देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने का अच्‍छा मौका मिल जाएगा. खेल विश्वविद्यालय में झारखंड से 700 युवा और सीसीएल के 700 युवाओं को दाखिला दिया जाएगा.
* राज्यपाल से एमओयू रोकने की मांग
भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ के अनिल कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिख कर खेल यूनिवर्सिटी और खेल अकादमी के लिए बुधवार को होनेवाले एमओयू को रोकने की मांग की थी. अनिल कुमार ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि कमेटी में खेल से जुड़े लोगों को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री व खेल मंत्री भी कमेटी में नहीं हैं. कमेटी में सिर्फ खेल विभाग और सीसीएल के आला अधिकारियों को शामिल किया गया है. इससे न तो खिलाड़ियों को फायदा होगा और न सरकार को.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel