रियो डी जेनेरियो : फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा पर लगे रिश्वतखोरी की आरोपों के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने अपने देश की सर्वोच्च फुटबॉल संस्था के प्रमुख मार्को पोलो डेल नेरो से इस्तीफे की मांग की है.
रोनाल्डो ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि फुटबॉल में बदलाव की जरूरत है, ताकि वह भ्रष्टाचार की चंगुल से निकल सके. इसके लिए यह जरूरी है कि अभी जो भी व्यक्ति पदासीन है, वह इस्तीफा दे. तभी इस खेल को बचाया जा सकता है.