भुवनेश्वर : भारत यहां कलिंगा स्टेडियम में जापान के खिलाफ कल से शुरू होने वाली चार मैचों की श्रृंखला से एफआईएच हाकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल ( पुरुष ) 2015 की तैयारियां शुरू करेगा.
भारतीय टीम अभी अच्छी फार्म में चल रही है और वह अपनी इस लय का बरकरार रखने की कोशिश करेगी. भारत पिछले महीने मलेशिया के इपोह में खेले गये 24वें सुल्तान अजलन शाह कप में तीसरे स्थान पर रहा था.
भारत के मुख्य कोच पाल वान ऐस के पास 24 सदस्यीय टीम है और वह बेल्जियम के एंटवर्प में 20 जून से पांच जुलाई के बीच होने वाले हाकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल से पहले नई रणनीतियां और नया टीम संयोजन आजमाना चाहेंगे.
विश्व रैंकिंग के हिसाब से भारत निश्चित तौर पर मजबूत दिखता है. भारत अभी विश्व में नौवें नंबर पर जबकि जापान 16वें स्थान पर है. लेकिन भारत किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतना चाहेगी और इस श्रृंखला में अपनी मजबूत टीम उतारेगा.
पिछली बार इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2013 एएचएफ एशियाई चैंपियन्स ट्राफी में हुआ था. जापान ने अपनी सरजमीं पर खेले गये इस मैच में भारत को 2-1 से हराया था.
भारत ने फारवर्ड ललित उपाध्याय और युवराज वाल्मिकी तथा मिडफील्डर प्रदीप मोर जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. दोनों टीमों की रैंकिंग में भले ही काफी अंतर है लेकिन वान ऐस ने अपने खिलाड़ियों को किसी तरह के आत्मुग्धता से बचने के लिए कहा है.
वान ऐस ने कहा, वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय हाकी में आप किसी टीम को हल्के से नहीं ले सकते हैं. नीदरलैंड की टीम जापान से हार गयी थी क्योंकि उन्होंने उसे हल्के से लिया. उनकी रैंकिंग कम है लेकिन जापान अच्छी टीम हैं और वह सही दिशा में आगे बढ रही है. उनकी फारवर्ड लाइनअप मजबूत है और तेजी उनका मजबूत पक्ष है.