कोलकाता : दो बार के स्वर्ण पदक विजेता हाकी ओलंपियन जसवंत सिंह राजपूत का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 88 बरस के थे. बंगाल हाकी संघ के एक अधिकारी ने बताया, वह एक महीने से अधिक समय से बढती उम्र की बीमारियों से जूझ रहे थे. उनकी भतीजी उनकी देखरेख कर रही थी.’
उनका अंतिम संस्कार कल किया जायेगा. पूर्व ओलंपियन गुरबख्श सिंह ने कहा, वह भारत को गौरवान्वित करने वाली जमात के सितारे थे.’ राजपूत 1948 (लंदन) और 1952 (हेलसिंकी) ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. वह हाकी में अपना कैरियर बनाने के लिये दिल्ली से कोलकाता आये और भवानीपुर क्लब के लिये खेले. वह 1952 में मोहन बागान से जुडे और बेटन कप में खिताबी जीत के सूत्रधार रहे.