कोलकाता : पहले ही खराब वित्तीय स्थिति से जूझ रहे मोहन बागान को तब एक और झटका लगा जब बर्खास्त किये गये तकनीकी निदेशक सुभाष भौमिक ने भुगतान की अनियमितताओं को लेकर अदालत जाने की धमकी दी. भौमिक ने दावा किया कि मोहन बागान पर अब भी उनका 5.79 लाख रुपये बकाया है.
उन्होंने कहा, यह मेरी मेहनत की कमाई है तथा वे मेरा बकाया नहीं रोक सकते हैं. क्लब कह रहा है कि यह बकाया केवल 3.87 लाख रुपये है. मैंने अपने वकील से बात की है और कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. भौमिक को मोहन बागान ने चार दिसंबर को बर्खास्त कर दिया था क्योंकि उनके पास एएफसी ए लाइसेंस कोचिंग डिग्री नहीं थी जो कि एआईएफएफ दिशानिर्देशों के अनुसार कोच के पास होना जरूरी है.