पुणे : ओलंपिक पदक विजेताओं अभिनव बिंद्रा और विजय कुमार ने 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में आज यहां क्रमश: 10 मीटर एयर राइफल और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता. भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 32 वर्षीय बिंद्रा 208 अंक के साथ खिताब जीता और 10 मीटर एयर राइफल में […]
पुणे : ओलंपिक पदक विजेताओं अभिनव बिंद्रा और विजय कुमार ने 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में आज यहां क्रमश: 10 मीटर एयर राइफल और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता. भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 32 वर्षीय बिंद्रा 208 अंक के साथ खिताब जीता और 10 मीटर एयर राइफल में अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा की.
लंदन 2012 ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता विजय 571 अंक केसाथ 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल के नये राष्ट्रीय चैम्पियन बने. दस मीटर एयर राइफल में सेना के सत्येंद्र सिंह 207.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि हरियाणा के संजीव राजपूत ने 185 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
राजपूत ने क्वालीफिकेशन में 624 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि बिंद्रा उनके तीन अंक पीछे तीसरे स्थान पर थे. टीम स्पर्धा में आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट के सत्येंद्र, चैन सिंह और सी अशोक ने 1857.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. पंजाब 1846.3 अंक के साथ दूसरे जबकि वायु सेना की टीम 1842.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही.
दूसरी तरफ 25 मीटर स्टैंड पिस्टल में सेना के गुरप्रीत सिंह को रजत जबकि नौसेना के ओंकार सिंह को कांस्य पदक मिला. टीम स्पर्धा में आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ने 1684 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि सीमा सुरक्षा बल ने 1675 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया. नौसेना ने 1665 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.