14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय हॉकी टीम को 4-0 से रौंद कर श्रृंखला में बढ़त बनायी

दिल्ली : एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 0-4 से हराया. इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है. दोनों टीमों […]

दिल्ली : एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 0-4 से हराया. इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.

दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की और एक दूसरे के डिफेंस पर हमले बोले. ऑस्ट्रेलिया को 15वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे फारवर्ड जेरेमी हैवर्ड ने गोल में बदला. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने लगातार दबाव बनाने की कोशिश की. भारतीयों ने कई अच्छे मूव बनाये लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सके. ऑस्ट्रेलिया के लिये दूसरा गोल 30वें मिनट में फारवर्ड जैकब वेटन ने किया.

दो गोल से पिछडने के बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में वापसी की कोशिश की. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि तुरंत जवाबी हमला बोलते हुए 34वें मिनट में तीसरा गोल दागा जो जेरेमी एडवर्ड्स ने किया. इसके पांच मिनट बाद मिडफील्डर ग्लेन सिम्पसन ने पेनल्टी कार्नर को तब्दील करके स्कोर 4-0 कर दिया. श्रृंखला का दूसरा मैच आज खेला जायेगा जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर शाम साढे चार बजे से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें