दिल्ली : एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 0-4 से हराया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.
दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की और एक दूसरे के डिफेंस पर हमले बोले. ऑस्ट्रेलिया को 15वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे फारवर्ड जेरेमी हैवर्ड ने गोल में बदला. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने लगातार दबाव बनाने की कोशिश की. भारतीयों ने कई अच्छे मूव बनाये लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सके. ऑस्ट्रेलिया के लिये दूसरा गोल 30वें मिनट में फारवर्ड जैकब वेटन ने किया.