18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नडाल ने आठवीं बार फ्रेंच ओपन जीतकर रचा इतिहास

पेरिस : दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने आज यहां पुरुष एकल फाइनल में स्पेन के हमवतन डेविड फेरर को सीधे सेटों में 6.3, 6.2, 6.3 से हराकर इतिहास रचते हुए रिकार्ड आठवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. टेनिस इतिहास में यह पहला मौका है जबकि किसी पुरुष खिलाड़ी […]

पेरिस : दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने आज यहां पुरुष एकल फाइनल में स्पेन के हमवतन डेविड फेरर को सीधे सेटों में 6.3, 6.2, 6.3 से हराकर इतिहास रचते हुए रिकार्ड आठवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. टेनिस इतिहास में यह पहला मौका है जबकि किसी पुरुष खिलाड़ी ने एक ही ग्रैंडस्लैम खिताब को आठवीं बार जीता है. यह नडाल का 12वां ग्रैंडस्लैम खिताब है और वह सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ियों की सूची में आस्ट्रेलिया के राय एमर्सन (12) के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (17) और अमेरिका के पीट सम्प्रास (14) ने ही जीते हैं.

नडाल ने पहली बार 31 बरस की उम्र में ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहे फेरर को हराकर रोलां गैरों पर 60 मैचों में 59वीं जीत दर्ज की. नडाल को हालांकि मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा जब एक प्रदर्शनकारी कमर से उपर बिना कोई कपड़े पहले फिलिप चैटरियर कोर्ट पर आ गया. इस प्रदर्शनकारी के हाथ में मशाल थी और वह फ्रांस के समान लिंग के लोगों के विवादास्पद विवाह कानून का विरोध कर रहा था.

यह प्रदर्शनकारी उस समय नडाल से कुछ फुट की दूरी पर पहुंचा जब वह दूसरे सेट में 5.1 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने हालांकि प्रदर्शनकारी को बाहर निकाल दिया. एक सुरक्षा अधिकारी ने तुरंत वीआईपी बाक्स के सामने से आते हुए नडाल की मदद की. इस वीआईपी बाक्स में ओलंपिक फर्राटा चैम्पियन उसेन बोल्ट और हालीवुड सुपरस्टार लियोनाडरे डि कैपरियो मैच का लुत्फ उठा रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel