कानपुर/सिमडेगा : कानपुर में आयोजित चौथी हॉकी इंडिया 5ए साइड सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपिनशिप में झारखंड की महिला हॉकी टीम ने कर्नाटक को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है. वहीं पुरुष टीम मेजबान यूपी से पेनाल्टी शूटआउट में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.यह टूर्नामेंट 22 से 27 सितंबर तक कानपुर में खेला जाएगा.
झारखंड की महिला टीम की जीत में अलका डुंगडुंग ने तीसरे, बिरजनी एक्का ने 7वें , दीपिका सोरेंग ने 9वें और वेतन डुंगडुंग ने 17वें मिनट में गोल दागा. वहीं झारखंड की पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान उत्तर प्रदेश से टाइ ब्रेकर और सडेन डेथ में 8-7 से पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.
हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलनाथ सिंह, महासचिब विजय शंकर सिंह, शशिकांत प्रसाद, रजनीस कुमार, मनोज कोनबेगी, आश्रिता लकड़ा, माइकल लाल, असुंता लकड़ा, प्रतिमा बरवा, धर्मेंद्र सिंह, जयंत केरकेट्टा सहित हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने महिला टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी.