एकातेरिनबर्ग : एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल (52 किलो) ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पहले दौर में चीनी ताइपे के तू पो वेइ को आसानी से हराया.
दूसरी वरीयता प्राप्त 23 बरस के पंघाल ने प्री क्वार्टर फाइनल में 5-0 से जीत दर्ज की. उसे पहले दौर में बाय मिला था. हैमबर्ग में पिछली विश्व चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे पंघाल ने आक्रामक शुरुआत की और उनके प्रतिद्वंद्वी के पास उनके हमलों का कोई जवाब नहीं था.
पिछली बार तत्कालीन चैम्पियन हसनबाय दुसमातोव से हारे पंघाल पिछले एक साल से शानदार फार्म में है. उनका भारवर्ग 49 किलो से 52 किलो हो गया, लेकिन उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा.