चेन्नई : टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. मौजूद आईपीएल में रोहित शर्मा ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धौनी की गैरमौजूदगी में सुपरकिंग्स को उसके घर चेन्नई में ही हराकर उसके विजयी रथ को थामा.
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी तथा लेसिथ मलिंगा की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने शुक्रवार को यहां चेपक स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स के विजय अभियान पर रोक लगाकर 46 रन से जीत दर्ज.
कप्तान रोहित ने 48 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाये. उनका आईपीएल 2019 में पहला अर्धशतक है. ‘हिटमैन’ ने अपनी इस पारी के साथ ही दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये.
इसे भी पढ़ें…
बोले रोहित शर्मा- चेन्नई की टीम में धौनी का ना होना हमारे लिए फायदेमंद रहा
पहला तो उन्होंने चेन्नई के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया और डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ 25वें मैच में 7 बार अर्धशतक जमाया, जबकि हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 14 मैचों में 6 बार अर्धशतक जमाया है.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने आईपीएल में सबसे अधिक बार मैन ऑफ दी मैच का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा को शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाने और मैच जीताने के लिए मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया. आईपीएल में इसके साथ ही रोहित शर्मा ने 17वीं बार इस उपलब्धि को हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी और युसूफ पठान के नाम था. दोनों को अब तक आईपीएल में 16-16 बार मैन ऑफ दी मैच मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें…