29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2019 CSKvsRR : एमएस धौनी को पता था ओस के कारण बल्लेबाजी करना होगा आसान

चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि रविवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ यहां आईपीएल मैच के दौरान खराब शुरुआत के बावजूद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी परेशान नहीं थे क्योंकि उन्हें पता था कि ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाएगी. चेन्नई की टीम ने 27 रन पर तीन […]

चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि रविवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ यहां आईपीएल मैच के दौरान खराब शुरुआत के बावजूद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी परेशान नहीं थे क्योंकि उन्हें पता था कि ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाएगी.

चेन्नई की टीम ने 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन धोनी ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया. मेजबान टीम ने इसके बाद रायल्स को आठ विकेट पर 167 रन पर रोककर आठ रन से जीत दर्ज की.

सुपरकिंग्स के लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद धौनी ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि साझेदारी हो क्योंकि हमें इसकी जरूरत थी. हमें पता था कि मैदान पर कुछ ओस है. हमें पता था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच आसान हो जाएगी. हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है- नौवें नंबर तक और हमें पता था कि हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं.’

विरोधी कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि रायल्स ने सुपरकिंग्स की पारी के अंतिम पांच ओवरों में मैच गंवा दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी निराश हूं. पहले 10 ओवर में हमने काफी अच्छी शुरुआत की अंतिम पांच ओवरों के कारण नुकसान उठाना पड़ा. धौनी जब बल्लेबाजी कर रहा होता है तो गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होती है. गेंदबाजों के लिए छह ओवर के बाद गेंद को ग्रिप करना काफी मुश्किल हो गया था, यहां तक कि तेज गेंदबाजों के लिए भी.

रहाणे ने कहा, ‘‘लेकिन सीएसके ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, वे विकेट हासिल करते रहे. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन मैच में हम अच्छा खेले हैं और उम्मीद करते हैं कि थोड़े भाग्य के साथ हम वापसी करने में सफल रहेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें