नयी दिल्ली : भारत ने संयुक्त अरब अमीरात में 14 से 21 मार्च तक हुए विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में 85 स्वर्ण समेत 368 पदक जीते. भारतीय टीम में 284 खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने 154 रजत और 129 कांस्य पदक भी हासिल किये .
भारतीय पावरलिफ्टरों ने 20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य जीते. रोलर स्केटिंग में भारत को 13 स्वर्ण, 20 रजत और 16 कांस्य समेत 49 पदक मिले. साइकिलिंग में भारत ने 11 स्वर्ण समेत 45 पदक जीते . वहीं ट्रैक और फील्ड में भारत को पांच स्वर्ण, 24 रजत , 10 कांस्य पदक मिले.