जिनेवा : दिग्गज फार्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर से संबंधित दस्तावेज चोरी हो गये हैं और चोर दावा कर रहे हैं कि ये दस्तावेज शूमाकर के कोमा में जाने से संबंधित चिकित्सा कागजात हैं. शूमाकर के प्रबंधन ने यह जानकारी दी है.
शूमाकर की प्रवक्ता सबीने कहम ने एक बयान में कहा, कई दिनों से चोरी के दस्तावेज और कागजात की बिक्री का प्रस्ताव दिया जा रहा है. प्रस्ताव देने वाले इन कागजात को माइकल शूमाकर की मेडिकल फाइल होने का दावा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, हम यह फैसला नहीं कर सकते कि ये दस्तावेज असली हैं या नहीं. हालांकि, दस्तावेज निश्चित रुप से चोरी हुए हैं. चोरी की शिकायत की गई है. अधिकारी तलाश में लगे हैं. सबीने ने कहा, किसी भी मेडिकल फाइल की सामग्री पूरी तरह से निजी और गुप्त है और इसे लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जाना चाहिए. उन्होंने चेताया कि अगर कोई मेडिकल फाइल के संदर्भ में कुछ या इसकी कोई सामग्री प्रकाशित करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.
गौरतलब है कि शूमाकर दिसंबर में स्कीइंग के दौरान घायल होकर कोमा में चले गये थे और उन्हें इसी महीने कोमा से बाहर आने के बाद एक फ्रेंच अस्पताल से स्विट्जरलैंड के एक केंद्र में भेजा गया है.